बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT): ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस साल के अंत में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है और टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया भी पहुँच चुकी है. जहँ पर उन्होंने इस सीरीज के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है.
लेकिन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज में मिली करारी हार के बाद अब टीम इंडिया पहले टेस्ट में अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है. पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच से सरफरज खान को ड्राप किया जा सकता है.
ध्रुव जुरेल को BGT के पहले मैच में मिल सकता है मौका
आपको बता दें, बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जायेगा. इस मैच के लिए टीम मैनेजमेंट ख़राब फॉर्म से जूझ रहे सरफरज खान को बाहर करके ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को मौका दे सकती है. ध्रुव को टीम मैनेजमेंट ने न्यूज़ीलैंड सीरीज के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया में हो रहे अन ऑफिसियल टेस्ट मैच खेलने के लिए भेज दिया था.
इस अन ऑफिसियल टेस्ट मैच में ध्रुव ने शानदार बल्लेबाजी भी की थी. उन्होंने दोनों परियों में पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर अर्धशतक लगाया था. यहीं नहीं इन दोनों परियों में वो बल्लेबाजी करते हुए काफी अच्छी भी दिख रहे थे इसलिए टीम मैनेजमेंट ध्रुव जुरेल को मौका दे सकती है. सरफरज खान की तेज गेंदबाजों के सामने शार्ट पिच बॉल की कमजोरी किसी से छिपी नहीं है.
फ्लॉप रहे थे Sarfaraj Khan
सरफराज (Sarfaraj Khan) की कमजोरी को देखते हुए टीम मैनेजमेंट उनको ड्राप कर सकती है. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सरफराज ने 3 मैच की 6 परियों में लगभग 29 की औसत से 171 रन बनाये थे. जिसमें एक पारी में ही 150 रन शामिल थे जबकि अन्य पांच परियों में वो सिर्फ 21 रन ही बना पाए थे. जिसमें दो बार वो शून्य पर भी आउट हुए थे.
पर्थ टेस्ट मिस कर सकते हैं रोहित
मीडिया ख़बरों की मानें, तो रोहित शर्मा पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में पारिवारिक कारणों की वजह से हिस्सा लेने में सक्षम नहीं हो सकते है. उनकी जगह पर पहले टेस्ट में केएल राहुल ओपनिंग करते हुए दिख सकते है. जबकि जसप्रीत बुमराह कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सकते है.