बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series): सरफराज खान (Sarfaraj Khan) के लिए पिछला कुछ समय काफी खरब गया है. वो जिस हाइप के साथ टीम इंडिया में आये थे उसको बरक़रार रखने में बिल्कुल भी कामयाब नहीं हुए है. जिसकी वजह से अब ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के पहले मैच की प्लेइंग इलेवन से उनका पत्ता कट सकता है. उनको टीम से ड्राप कर इस मैच विनर खिलाडी को टीम में जगह दी जा सकती है.
ध्रुव जुरेल को मिल सकता हैं मौका
आपको बता दें, की सरफराज खान की जगह पर ध्रुव जुरेल पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट में खेलते हुए दिख सकते है. सरफराज की शार्ट गेंदों के सामने कमजोरी दुनिया के सामने जगजाहिर है. जुरेल इस समय ऑस्ट्रेलिया में है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अन ऑफिसियल टेस्ट में भी शिरकत की.
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच की पहली पारी में काफी अच्छी पारी खेली. इंडिया ए की हालत काफी ख़राब थी और 14 रनों पर 4 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी.
जुरेल ने खेली शानदार पारी
जिसके बाद जुरेल ने टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने में मदद की. जुरेल ने पहली पारी में 80 रन बनाये, जबकि दूसरी पारी में भी इंडिया ए के आधे बल्लेलबाज पवेलियन जा चुके है, लेकिन जुरेल अभी भी क्रीज़ पर टिके हुए है. आपको बता दें, कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच पहला टेस्ट मैच पर्थ में 22 से 26 नवंबर के बीच खेला जाएगा.
सरफराज का प्रदर्शन निराशाजनक
सरफराज को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ के एल राहुल के ख़राब प्रदर्शन के बाद टीम में मौका दिया गया था. लेकिन वो इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए. सरफराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की 6 परियों में सिर्फ 28 की औसत से 171 रन बनाये है. जबकि उन्होंने एक पारी में ही 150 रन बनाये थे जबकि अगले 5 परियों में वो सिर्फ 21 रन ही बना पाए. जिसमें वो दो बार शून्य पर आउट हुए थे.
पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, मोहममद सिराज