मेलबोर्न टेस्ट (Melbourne Test): इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित सीरीज शुरू हो चुकी है और उसके तीन मैच भी खेले जा चुके है और अब ये सीरीज एक बेहद ही रोमांचक मोड़ पर खड़ी हुई है. जिसमें दोनों टीमें सीरीज जीतने के लिए जी जान लगाए हुए है. इसी को देखते हुए दोनों टीमों की तरफ से चौथे मैच में सीरीज में बढ़त बनाने के लिए प्लेइंग एलेवेन में कुछ बदलाव किये जा सकते है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबोर्न (Melbourne Test) में 26 से 30 दिसंबर तक खेला जायेगा. मेलबोर्न में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में सरफराज खान को खेलने का मौका मिल सकता है, वो उस टेस्ट में पिछली 13 पारियों से फ्लॉप होने वाले खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकते है.
Melbourne Test में सरफराज को मिल सकता है मौका
दरअसल सरफराज खान जिस खिलाड़ी को मेलबोर्न टेस्ट से रिप्लेस कर सकते है वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा है. रोहित शर्मा पिछले कुछ समय से ख़राब फॉर्म में चल रहे है जिसकी वजह से उन्हें इस टेस्ट में ड्राप किया जा सकता है.
रोहित शर्मा न सिर्फ फॉर्म से जूझ रहे है बल्कि उनकी कप्तानी भी कुछ समय से साधारण ही है. जिसकी वजह से उन्हें टीम से ड्राप किया जा सकता है.
रोहित का प्रदर्शन बहुत ख़राब
रोहित शर्मा ने इस होम सीजन और बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज को मिलकर अभी तक 7 टेस्ट मैच खेले है जिनकी 13 पारियों में वो सिर्फ 11.69 की औसत से 152 रन बनाये है. जबकि उनका रिकॉर्ड पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए और भी ज्यादा ख़राब है.
वो पहली पारी में सिर्फ 8 की औसत से रन बना रहे है. रोहित शर्मा की ख़राब फॉर्म सरफराज खान के लिए दरवाजा खोल सकती है. रोहित इस समय वॉकिंग विकेट हो गए है कि उन्हें कोई भी गेंदबाज आसानी से आउट कर दे रहा है.
जसप्रीत बुमराह कर सकते है कप्तानी
वहीँ सरफराज खान ने घर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था और शानदार बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाये थे. उन्होंने जब से डेब्यू किया है तब से ही वो लगातार रन बना रहे है जिसकी वजह से उन्हें मौका दिया जा सकता है.
रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने पहले मैच में शानदार कप्तानी करते हुए टीम इंडिया को जीत दिलाई थी और वो अगले मैच में भी कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सकते है.