Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन युवा खिलाड़ियों में से एक सरफराज खान (Sarfaraz Khan) आईपीएल 2025 की नीलामी में नहीं बिके थे। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना था कि, इन्होंने पिछले आईपीएल सत्रों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था और इसी वजह से इन्हें कोई भी खरीददार नहीं मिल पाया है।

लेकिन अब खबरें आई हैं कि, आईपीएल 2025 में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की सरप्राइज़ एंट्री हो सकती  है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही इसके लिए आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है और इस सत्र में सरफराज खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

Sarfaraz Khan की हो सकती है आईपीएल 2025 में एंट्री

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

टीम इंडिया के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के बारे में यह खबर आई है कि, ये आईपीएल 2025 में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अगर आईपीएल 2025 के दौरान कोई भी खिलाड़ी इंजर्ड हो जाता है तो फिर इन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी न किसी फ्रेंचाइजी के द्वारा मौका दिया जा सकता है ये बतौर मिडिल ऑर्डर विकेटकीपर बल्लेबाज अपनी भूमिका को निभाते हुए दिखाई दे सकते हैं।

3 फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं आईपीएल

युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2015 में की थी और इन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की फ्रेंचाइजी के लिए साल 2018 तक के लिए खेला था। इसके बाद साल 2019 से लेकर साल 2021 तक ये पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा थे और इसके बाद साल 2022 और 2023 में ये दिल्ली के लिए खेलते हुए खेलते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि साल 2024 की नीलामी में भी इन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी के द्वारा नहीं शामिल किया गया था।

इस प्रकार का रहा है आईपीएल करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही औसत दर्जे का रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 50 मैचों की 37 पारियों में 22.50 की औसत और 130.58 के स्ट्राइक रेट से 585 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने एक बार 67 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी।

इसे भी पढ़ें – बुमराह को आराम, तो जडेजा-पंत की छुट्टी, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अगरकर-गंभीर इन 15 खिलाड़ियों पर खेल सकते दांव

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...