सरफराज खान (Sarfaraz Khan): इंडिया और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले जा रहे तीन टेस्ट मैचों सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार पलटवार किया है। जिसके चलते पहली पारी में 356 रनों की बढ़त हासिल करने वाले कीवी टीम अब बैकफुट पर है। टीम इंडिया की पहली पारी महज 46 रन पर ही ढेर हो गई थी।
हालांकि, दूसरी पारी में अबतक सभी बल्लेबाजों ने अपना शानदार योगदान दिया है। जबकि टीम के युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने मुश्किल समय पर अपने करियर का पहला टेस्ट शतक लगाया और टीम इंडिया को अब मुसीबत से बाहर निकाल दिया है।
Sarfaraz Khan ने लगाया शतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में शुभमन गिल चोट के चलते नहीं खेल पाए। जिसके चलते प्लेइंग 11 में युवा बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को मौका मिला। सरफराज पहली पारी में बिना खाता खोले ही आउट हो गए। लेकिन उन्होंने दूसरी पारी में बेहतरीन बल्लेबाजी की और अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया।
सरफराज खान अभी 144 गेंदों में 125 रनों पर बल्लेबाजी कर रहें हैं और अबतक उन्होंने 16 चौके और 3 छक्के लगाए हैं। सरफराज खान की इस शानदार पारी के चलते अब टीम इंडिया से 3 खिलाड़ियों की हमेशा के लिए छुट्टी हो सकती है।
श्रेयस अय्यर के लिए हुए रास्ते बंद!
टीम इंडिया के मध्यकर्म बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अभी टेस्ट टीम से बाहर चल रहें हैं। लेकिन उनके अभी भी टेस्ट टीम में वापसी की उम्मीद थी। हालांकि, अब सरफराज खान के शतक के चलते अय्यर के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।
क्योंकि, अब श्रेयस अय्यर की वापसी टेस्ट टीम में बहुत मुश्किल है। श्रेयस अय्यर का टेस्ट में प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। जिसके चलते अब सरफराज खान ने पूरी तरह से अब टीम इंडिया में अपनी जगह बना ली है।
इन 2 खिलाड़ियों की भी वापसी मुश्किल
जबकि इसके अलावा टीम इंडिया में अब युवा खिलाड़ी देवदत्त पडिकल और रजत पाटीदार की भी वापसी मुश्किल लग रही है। क्योंकि, सरफराज खान ने मुश्किल समय पर एक बेहतरीन शतक लगाया है। जिसके चलते अब पाटीदार और पडिकल के लिए भी टेस्ट टीम में वापसी कर पाना पहाड़ तोड़ने जैसे होगा।