Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुन लिया गया है। इस सीरीज में भारतीय टीम का भविष्य कहीं न कही सरफराज के फॉर्म के ऊपर निर्भर हो सकता है। इन दिनों सरफराज खान डोमेस्टिक क्रिकेट में खेली गई एक आक्रमक पारी की वजह से मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। इस पारी के दौरान सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए सभी विरोधी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना था कि, इस पारी की बदौलत ही इन्हें टीम इंडिया के लिए चुना गया था।

Sarfaraz Khan ने डोमेस्टिक क्रिकेट में बनाया रनों का अंबार

6,6,6,6,6,6..... 30 चौके 8 छक्के, सरफराज खान ने रणजी में काटा उधम, इतिहास रचते हुए खेल डाली 301 रन की तूफानी पारी 1

टीम इंडिया के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) इन दिनों साल 2020 के रणजी सत्र में खेली गई एक पारी की वजह से मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं। इस दौरान इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था। इस पारी में बल्लेबाजी करते हुए सरफराज खान ने 391 गेदों का सामना करते हुए 30 चौकों और 8 शानदार छक्कों की मदद से 301 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस पारी के दौरान इनका स्ट्राइक रेट करीब 76.98 का था।

Advertisment
Advertisment

कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें रणजी सत्र 2020 में मुंबई और उत्तर प्रदेश के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में उत्तर प्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम ने पहली पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 625 रन बनाते हुए अपनी पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम को शुरुआती झटके लग गए थे। लेकिन बाद में सरफराज ने पारी को संभालते हुए टीम को सही मुकाम तक पहुंचाया। मुंबई ने इस मैच में 7 विकेटों के नुकसान पर 688 रन बनाए और ये मैच ड्रॉ घोषित हुआ।

बेहद ही शानदार है Sarfaraz Khan का करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 54 फर्स्ट क्लास मैचों की 82 पारियों में 65.61 की औसत से 4593 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 16 शतकीय और 14 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – दुनिया का इकलौता विदेशी क्रिकेटर, जिसे भारत आने के लिए नहीं पड़ती वीजा की जरूरत, नरेंद्र मोदी भी है इसपर मेहरबान

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...