भारतीय टीम के मध्य क्रम के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) इस समय चर्चाओं का विषय बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से सरफराज मीडिया में छाए हुए हैं। उन्हें इस दौरे में किसी भी मैच की प्लेइंग में मौका नहीं मिला है। मैनेजमेंट और कप्तान ने उन्हें नहीं आजमाया जबकि सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया था। आज हम सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की एक ऐसी ही पारी के बारे में बात करने वाले हैं, जिसमें उन्होंने तिहरा शतक जड़कर सबको हैरत में डाल दिया था।
जब Sarfaraz Khan ने जड़ा था 301
साल 2020 में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने मुंबई के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण पारी खेली थी जिसके बाद से सरफराज की बल्लेबाजी की चारों ओर चर्चा होने लगी। सरफराज ने मुंबई के लिए मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हुए 301 रनों की तूफानी पारी खेल डाली थी। सरफराज ने इस मैच में उत्तर प्रदेश के गेंदबाजों को छक्के छुड़ा दिए थे। उस मैच में सरफराज ने गेंदबाजों को 30 चौके और 8 छक्के जड़े थे। सरफराज की इस पारी के बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
कुछ ऐसा था मैच का हाल
साल 2020 में रणजी ट्रॉफी का मुकाबला खेला गया। जिसमें उत्तर प्रदेश और मुंबई की टीमें आमने-सामने थी। मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर मुंबई को गेंदबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 625 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी मुंबई की टीम की कमान सरफराज ने संभालते हुए टीम का स्कोर अंत तक 7 विकेट के नुकसान पर 688 रन तक पहुंचाया। हालांकि इसके बाद मैच ड्रॉ हो गया था। मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में नहीं मिला मौका
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में एक भी मैच की प्लेइंग में मौका नहीं दिया गया है। मैनेजमेंट ने स्क्वाड के लगभग सभी बल्लेबाजों को आजमाया लेकिन सरफराज खान को एक भी मैच में क्रीज पर खेलना का मौका नहीं दिया, जिससे सरफराज निराश थे। सरफराज को अगर BGT सीरीज में खेलने का मौका मिलता तो शायद वह ऑस्ट्रेलिया दौरे में अपना कोई योगदान दे पाते लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं दिया गया।
इसे भी पढ़ें – पाकिस्तान के बाद अब भारत 2 मैच की टेस्ट सीरीज खेलने आएगी वेस्टइंडीज, ये 15 भारतीय खिलाड़ी करेंगे मुकाबला, शुभमन गिल कप्तान