Sarfaraz Khan : टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan) ने भारतीय टीम के लिए हाल ही में हुई इंग्लैंड सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से लेकर अब तक से अब तक खेले गए चुनिंदा मुकाबलों में सरफराज खान का प्रदर्शन शानदार रहा है.
ऐसे में आज हम सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के बल्ले से निकली उस पारी से आपको अवगत करवाने वाले है जिसमें घरेलू क्रिकेट में अपनी टीम से खेलते हुए तिहरा शतक जड़ा था.
सरफराज खान ने रणजी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ लगाया था तिहरा शतक
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने साल 2021-22 के रणजी सीजन में मुंबई से खेलते हुए उत्तर प्रदेश के खिलाफ नाबाद 301 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में सरफराज खान ने 391 गेंदों का सामना करते हुए 301 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस पारी में सरफराज खान ने 30 चौके और 8 छक्के की मदद से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के टीम में मौजूद सभी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की थी.
सरफराज खान के घरेलू क्रिकेट के आंकड़े है शानदार
घरेलू क्रिकेट में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने मुंबई और उत्तर प्रदेश दोनों ही टीमों का प्रतिनिधित्व किया है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक खेले 48 मुकाबलों में सरफराज खान ने 68 से अधिक की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 4112 रन बनाए है. सरफराज खान ने इस दौरान अपने करियर में 14 शतकीय और 14 अर्धशतकीय पारी भी खेली है.
बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में खेलते हुए आ सकते है नज़र
इंटरनेशनल लेवल पर सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) ने अब तक 3 मुक़ाबले खेले है. इन 3 टेस्ट मैचों की 5 पारियों में सरफ़राज़ खान ने 50 की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 200 रन बनाए है. जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि अगर सितंबर महीने में होने वाले बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में विराट कोहली, केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ी की टेस्ट टीम में वापसी भी हो जाती है तो उसके बावजूद सिलेक्शन कमेटी सरफ़राज़ खान को टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट सीरीज के लिए चुने जाने वाले स्क्वाड में जरूर मौका देगी.