Sarfaraz Khan: भारतीय टीम (Team India) के मध्य क्रम के दांए हाथ के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) मौजूदा समय में टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वह आखिरी बार पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। उसके बाद से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चयनित नहीं किया गया है।
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) एक ऐसे बल्लेबाज हैं जोकि अपने दम पर टीम को मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने कई बार अपने अकेले के दम पर टीम को मैच में फतह दिलाई है। आज हम रणजी ट्रॉफी में सरफराज खान द्वारा खेली गई एक ऐसी ही पारी के बारे में बात करने वाले हैं, जिसमें उन्होंने गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए तिहरा शतक जड़ा था।
Sarfaraz Khan ने रणजी में जड़ा तिहरा शतक
दरअसल यहां पर हम सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की जिस पारी की बात कर रहे हैं वह 2020 रणजी ट्रॉफी में खेला गया था। उस मैच में दांए हाथ के बल्लेबाज ने मुंबई की ओर से खेलते हुए तिहरा शतक जड़ा था। सरफराज ने अपनी बल्लेबाजी से उत्तर प्रदेश के गेंदबाज को खूब चौके छक्के जड़े थे। उन्होंने उस मैच में 391 गेंदों का सामने करते हुए 301 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 30 चौके और 8 छक्के जड़े थे।
कुछ ऐसा था मैच का हाल
जनवरी 2020 में वानखेड़े स्टेडियम में उत्तर प्रदेश और मुबंई के बीच रणजी ट्रॉफी का मैच खेला गया। इस मैच में उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी उत्तर प्रदेश की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की।
टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 625 रन बनाए। इसके जवाब में मुबंई की टीम ने 166.3 ओवरों का सामना करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 688 रन बनाए थे। हालांकि यह हाईस्कोरिंग मैच बाद में ड्रॉ रहा है इस मैच में का कोई नतीजा नहीं निकला।
यह भी पढ़ें: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर देगा ये खिलाड़ी, कंधें में उठाकर साथी प्लेयर देंगे बधाई
आखिरी बार न्यूजीलैंड सीरीज का थे हिस्सा
सरफराज खान (Sarfaraz Khan) फिलहाल टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं। उन्हें आखिरी बार पिछले साल अक्टूबर नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए देखा गया था। उसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट टीम का हिस्सा जरूर थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था और अब उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 (WTC 2025-27) के नए सत्र के पहले टेस्ट सीरीज से ड्रॉप कर दिया गया है।
बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें ड्रॉप करने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है लेकिन बता दें सरफराज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की केवल एक ही पारी में 150 रन बनाकर हिट रहे थे उसके बाद वह बाकी की पारियों में फ्लॉप ही रहे थे।
कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर
अगर सफराज खान के क्रिकेट करियर पर नजर डाले तो उन्होंने केवल टेस्ट फॉर्मेट में ही डेब्यू किया है। उन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर केवल 6 टेस्ट मैच ही खेले हैं जिनकी 11 पारियों में 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वोत्तम स्कोर 150 रन रहा है। इसके साथ ही बता दें कि सरफराज ने टेस्ट में 1 शतक और 3 अर्धशतक जड़ा है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने बदला कोच, इंग्लैंड के इस दिग्गज को सौंपी जिम्मेदारी