India Vs Bangladesh Odi Series: भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ अपनी आखिरी वनडे सीरीज साल 2022 में खेली थी, जो कि बांग्लादेश में खेली गई थी। उस सीरीज में भारतीय टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था और टीम इंडिया एक बार फिर बांग्लादेशी टीम से मुंह की खा सकती है।
चूंकि खबरों की मानें तो आगामी बांग्लादेश वनडे सीरीज (Bangladesh ODI series) में भारत की सी टीम को बांग्लादेश रवाना किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर भारत और बांग्लादेश के बीच होने जा रही अगली वनडे सीरीज में कौन-कौन खिलाड़ी खेल सकते हैं।
बांग्लादेश से वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
मालूम हो कि भारतीय क्रिकेट टीम को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ अपनी अगली वनडे सीरीज अगले साल अगस्त के महीने में खेलनी है। भारतीय टीम अगस्त 2025 में बांग्लादेश दौरे पर जाने वाली है, जहां पर तीन वनडे और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इस वनडे सीरीज को लेकर आई खबर के अनुसार इसमें सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान के साथ ही साथ अर्जुन तेंदुलकर को भी डेब्यू का मौका मिल सकता है।
मुशीर और अर्जुन तेंदुलकर कर सकते हैं डेब्यू
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार बांग्लादेश वनडे सीरीज (Bangladesh ODI series) के लिए बीसीसीआई भारत की सी टीम को रवाना कर सकती है। यानी कि जूनियर खिलाड़ियों से भरी टीम को बांग्लादेश दौरे के लिए भेजा जा सकता है और उस टीम को लीड करने की जिम्मेदारी शुभमन गिल संभाल सकते हैं। खबरों के अनुसार उस वनडे सीरीज में मुशीर खान, अर्जुन तेंदुलकर के साथ ही साथ हर्षित राणा और नितीश कुमार रेड्डी जैसे युवा खिलाड़ी भी डेब्यू कर सकते हैं।
हालांकि अभी तक ऑफीशियली टीम को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है, जिस वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन मौजूदा समय में मुशीर खान और अर्जुन तेंदुलकर जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें जल्द ही भारतीय टीम में एंट्री मिल सकती है।
कुछ ऐसे हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम
शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, जितेश शर्मा, रियान पराग, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, मुशीर खान, अर्जुन तेंदुलकर, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, यश दयाल, कुमार कार्तिकेय और मयंक यादव।