Sarfaraz Khan's brother Musheer got a big surprise, he got a chance in place of this legend in the second test against Bangladesh.

सरफराज खान (Sarfaraz Khan): भारतीय टीम अभी बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। क्योंकि, इंडिया और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच पहला टेस्ट मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जा रहा है। जिसमें भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में कई बदलाव देखने को मिलें। क्योंकि, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को टीम से बाहर रखा है।

बता दें कि, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सरफराज खान ने शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, अब सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के छोटे भाई मुशीर खान को बड़ा सरप्राइज मिल सकता है और दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिल सकती है।

Advertisment
Advertisment

Sarfaraz Khan के छोटे भाई को मिल सकती है जगह

सरफराज खान के भाई मुशीर को मिला बड़ा सरप्राइज, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में इस दिग्गज की जगह मौका 1

आपको बता दें कि, बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए अभी भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान किया जाना बाकि है। क्योंकि, बीसीसीआई ने केवल पहले टेस्ट मैच के लिए टीम चुनी है। दूसरा टेस्ट मुकाबला कानपुर के मैदान पर 27 सितंबर से खेला जाना है।

लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि, सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के छोटे भाई मुशीर खान को दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका मिल सकता है। सरफराज खान को शानदार प्रदर्शन के बाद भी बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग 11 में मौका नहीं दिया गया है।

इस खिलाड़ी की जगह मिल सकता है मौका

दलीप ट्रॉफी 2024 में मुशीर खान ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके चलते अब उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल की जगह मौका मिल सकता है। क्योंकि, शुभमन गिल एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए हैं।

Advertisment
Advertisment

गिल पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में बांग्लादेश के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हुए। जिसके चलते उन्हें अब टेस्ट टीम से बाहर किया जा सकता है। गिल अबतक टेस्ट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और अब उन्हें काफी मौके भी दिए जा चुकें हैं।

मुशीर खान ने जड़ा था शानदार शतक

दलीप ट्रॉफी 2024 में मुशीर खान टीम बी में खेल रहें हैं। दलीप ट्रॉफी में अबतक मुशीर खान का प्रदर्शन शानदार रहा है। क्योंकि, उन्होंने इस दलीप ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले में इंडिया ए के खिलाफ 181 रनों की शानदार पारी खेली थी। जबकि मुशीर खान अबतक 8 फर्स्ट क्लॉस मैचों में करीब 60 की औसत से 711 रन बना चुकें हैं। जबकि उनके नाम अबतक 3 शतक और 1 अर्धशतक है।

Also Read: बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए बुमराह-सिराज बाहर, इन 2 युवाओं का डेब्यू, ऐसी होगी 16 सदस्यीय नई टीम