Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

टीम इंडिया के उभरते हुए बल्लेबाजों में से एक सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया गया था। इस सीरीज में सरफराज खान ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था और इसके बाद ही यह खबर आ रही थी कि, अब ये लगातार टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए भी दिखाई देंगे।

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के साथ उनके छोटे भाई भी एक प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं और इन्होंने टीम इंडिया के लिए हाल ही में अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्डकप में हिस्सा लिया था, इस टूर्नामेंट में मुशीर खान (Mushir Khan) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था। अब हालिया रिपोर्ट्स में यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से पहले टीम में शामिल कर लिया है।

Sarfaraz Khan के भाई को मिली टीम में जगह

Sarfaraz Khan and Mushir Khan
Sarfaraz Khan and Mushir Khan

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के भाई मुशीर खान (Mushir Khan) भी एक प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं और वो इस समय मुंबई की टीम का हिस्सा हैं। मुंबई के लिए पिछले कुछ समय से इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है और इसी प्रदर्शन के आधार पर ही इनका चयन कर लिया गया है। दरअसल बात यह है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा मुशीर खान को दलीप ट्रॉफी 2024 के लिए इंडिया B की टीम में चुन लिया गया है और इस टीम में सरफराज खान भी हैं और टीम की कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन करते हुए दिखाई देंगे।

Sarfaraz Khan को मिल सकता है मौका

टीम इंडिया के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के बारे में यह खबर आ रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका दिया जा सकता है। इन्होंने पिछले कुछ समय से बेहतरीन खेल दिखाया है और इसके साथ ही ये मैनेजमेंट को विकेटकीपिंग का भी विकल्प देते हैं। सरफराज खान के आ जाने से टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से संतुलित हो जाएगा।

कुछ इस प्रकार है मुशीर खान का करियर

अगर बात करें मुशीर खान के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर में बेहतरीन खेल दिखाया है। अभी तक में इन्होंने खेले गए 6 मैचों कि 10 पारियों में 58.77 की औसत से 529 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी खेली है। इसके अलावा इन्होंने अंडर 19 टूर्नामेंट में भी टीम इंडिया के लिए बेहतरीन खेल दिखाया था।

 

इसे भी पढ़ें – भारत के अगले कप्तान के लिए अजीत अगरकर ने जय शाह को भेजे ये 4 नाम, BCCI सचिव की इस खिलाड़ी पर हामी

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...