आईपीएल 2025 (IPL 2025): आईपीएल 2025 (IPL 2025) को शुरू होने में यूं तो अभी समय है लेकिन अभी से ही फ्रैंचाइज़ी अपनी तैयारियों में लग गयी है. आईपीएल के शुरू होने के पहले टीमें प्रैक्टिस कैंप लगाती है उस लिहाज से भी वो पूरी तरह से तैयारी में जुटी हुई है. आईपीएल 2025 का कार्यक्रम पिछले दिनों बीसीसीआई की तरफ से जारी कर दिया गया था.
इस बार के आईपीएल में कई हिरानी भरे फैसले देखने को मिले थे जिसमें कई खिलाड़ियों के ऊपर तो पैसों की बारिश की गयी जबकि कुछ भारतीय खिलाड़ियों को खरीदा ही नहीं गया है. इसी ऑक्शन में टीम इंडिया के खिलाड़ी सरफराज खान भी अनसोल्ड रह गए थे लेकिन अब उनकी किस्मत चमक सकती है और उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिल सकता है.
चोट की वजह से मार्श का IPL 2025 में खेलना मुश्किल
आपको बात दें, कि अभी आईपीएल शुरू नहीं हुआ है और अभी से ही खिलाड़ियों की चोट ने टीमों की परेशानी बढ़ा दी है. चोट की चपेट में कई टीमें शामिल है और उन खिलाड़ियों ने इसी की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी भी मिस कर रहे है और अब वो आईपीएल भी मिस कर सकते है. ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान मिचेल मार्श को इस बार लखनऊ की टीम ने खरीदा था लेकिन वो उसके पहले ही चोटिल हो गए है और अब उनका आईपीएल में खेलना मुश्किल हो सकता है.
इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर आ सकते हैं सरफराज खान
मिचेल मार्श का चोटों का तो इतिहास रहा है और वो लगातार चोट की वजह से लम्बे समय तक टीम से बाहर भी रहे है. ऐसे में लखनऊ की टीम उनकी जगह पर किसी खिलाड़ी को इंजरी रिप्लेसमेंट के लिए ढून्ढ रही है और ऐसे में सरफराज खान से अच्छा कोई विकल्प क्या ही हो सकता है. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत है.
सरफराज को मिल सकती हैं लखनऊ की टीम में जगह
ऋषभ और सरफराज खान की काफी अच्छी बॉन्डिंग भी है और दोनों पहले आईपीएल में एक ही टीम के लिए खेल भी चुके है. दोनों एक साथ दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रह चुके है. लखनऊ की पिच काफी स्पिन फ्रेंडली है और सरफराज खान ने घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और वो स्पिन भी काफी अच्छी खेलते है और उनके खिलाफ खूब रन भी बनाते है इसलिए सरफराज को लखनऊ की टीम में इंजरी रिप्लेस्मेंट के तौर पर मौका दिया जा सकता है.