सिडनी टेस्ट (Sydney Test): इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल की सबसे बड़ी टेस्ट क्रिकेट की जंग अब ख़त्म होने की तरफ बढ़ रही है. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 4 टेस्ट मैच अब तक खेले जा चुके है जिसमें टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है जबकि सीरीज का अंतिम मैच सिडनी में खेला जायेगा. सिडनी टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी के बीच खेला जायेगा.
टीम इंडिया के पास अभी भी सीरीज बराबर करने का मौका है वो सिडनी टेस्ट मैच जीतकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को रिटेन कर सकती है. जिसके लिए सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कि सिडनी टेस्ट मैच में किन खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जा सकता है.
सरफराज खान खेल सकते हैं Sydney Test
सिडनी टेस्ट मैच में टीम मैनेजमेंट सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है. सरफराज खान ने जब से टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया है तब से वो काफी अच्छी फॉर्म में है लेकिन उनको टीम में जगह नहीं दी जा रही थी लेकिन अब सिडनी में होने वाले आखिरी मैच में सरफराज खान को मौका दिया जा सकता है.
रोहित की जगह खेल सकते हैं सरफराज
सरफराज खान को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की जगह मौका दिया जा सकता है. रोहित शर्मा ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं जिसकी वजह से उन्हें सिडनी में होने वाले टेस्ट मैच से ड्राप किया जा सकता है. रोहित शर्मा ने इस बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 3 टेस्ट मैचों की 5 पारियों में 6 की औसत से 31 रन बनाये है. जिसमें उनकी सर्वाधिक स्कोर 10 रन रहा है.
सरफराज का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड शानदार
वहीँ सरफराज खान का रिकॉर्ड काफी अच्छा है. उन्होंने कुछ टेस्ट मैच पहले ही 150 रन मारे थे. सरफराज खान ने अभी तक 6 टेस्ट मैच की 11 पारियों में 37.10 की औसत 371 रन बनाये है. जिसमें उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक मारे हैं. सरफराज का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड भी अच्छा है लेकिन उनको मौका नहीं मिला है. सरफराज खान का फर्स्ट क्लास में 65.61 का औसत है.
Also Read: कोहली नहीं सिडनी में इन 2 भारतीय खिलाड़ियों के करियर का हो सकता अंत, कर सकते संन्यास का अधिकारिक ऐलान