Sarfaraz Khan : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट में खेलना हर किसी का सपना होता है लेकिन हर किसी का ये सपना पूरा नहीं हो पाता है. ऐसा हुआ था भारत के एक धाकड़ खिलाड़ी के साथ. लेकिन बीच आईपीएल ही इस खिलाड़ी की किस्मत चमक गई है. पहले तो आईपीएल में इस खिलाड़ी को किसी भी टीम ने नहीं चुना था.
ये खिलाड़ी अनसोल्ड रहा था, लेकिन अब बीच आईपीएल ही ये खिलाड़ी बनने जा रहा है एक ऐसी टीम
का हिस्सा जो खिताब जीतने के लिए काफी सक्षम मानी जाती है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर सरफराज खान किस टीम में होने जा रहें हैं शामिल. बीच आईपीएल इस धाकड़ बल्लेबाज़ को किस फ्रेंचाइजी ने दिया मौका. सबकुछ जानेंगे इस लेख में.
Sarfaraz Khan को किस टीम ने दिया मौका
रातोंरात चमकी Sarfaraz Khan की किस्मत, IPL के बीच इस टीम ने दिया मौका
टीम इंडिया के लिए खेल चुके सरफराज खान को इस बार दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग में जगह नहीं मिल. सरफराज इस सीजन अनसोल्ड रहे. वहीं इसी बीच अब सरफराज खान को मौका मिल गया है. सरफराज खान की आईपीएल के बीच ही एक धाकड़ टीम में एंट्री हो गई है. दरअसल सरफराज खान को आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न की टीम में शामिल किया गया है.
आईपीएल के तर्ज पर हार ही में मुंबई में लीग होने वाली है. ऐसे में इसी लीग के लिए आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न ने सरफराज खान को अपना आइकन प्लेयर चुना है. सरफराज के साथ ही मुंबई के लिए खेलने वाले कई और खिलाड़ियों को भी अलग अलग टीमों ने अपना आइकन प्लेयर चुना है.
कैसे हैं Sarfaraz Khan के आंकड़े
अगर हम सरफराज खान के टी20 आंकड़ों की तरफ निगाह डाले तो सरफराज खान ने अब तक कुल 96 टी20 मुकाबले खेले हैं. सरफराज ने इस दौरान 74 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 22.41 की औसत से 1118रन बनाए हैं. सरफराज ने 128.29 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है. सरफराज के नाम 3 अर्धशतक भी शामिल है.
अगर सरफराज के आईपीएल आंकड़ों की बात करे तो सरफराज ने 50 मैचों के 37 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए 22.50 की औसत से 585 रन बनाए हैं. उनके नाम एक अर्धशतक शामिल है.
बता दें कि आईपीएल के तर्ज पर मुंबई क्रिकेट संघ ये लीग आयोजित कराने जा रहा है. इस लीग में मुंबई के लगभग हर खिलाड़ियों को हिस्सा लेने के लिए अनिवार्य किया गया है. वहीं आइकन प्लेयर चुने जाने के बाद अब सबकी निगह इस लीग के नीलामी पर है. इस लीग को लेकर खिलाड़ियों की नीलामी 7 मई को राखी गई है. उम्मीद की जा रही है इससे मुंबई के युवा खिलाड़ियों को एक बड़ा मंच मिलेगा. वहीं अगर इस लीग के आयोजन की बात करे तो इस लीग का आयोजन 26 मई से लेकर 8 जून तक रखा गया है.