Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan: सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) जिन्होंने टीम इंडिया के लिए साल 2024 में हुए इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में खेलने के साथ अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. उनका हालिया प्रदर्शन काफी औसतन रहा है. वहीं दूसरी तरफ उनके सगे भाई ने दलीप ट्रॉफी ने अपने बल्ले से प्रहार करते हुए इंडियन क्रिकेट में तहलका मचा दिया है.

जिस कारण से अब ऐसा माना जा रहा है कि सेलेक्शन कमेटी सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) के सगे भाई को टीम इंडिया (Team India) में मौका देंगे और उन्हें टीम इंडिया से स्क्वॉड से बाहर करने का फैसला करेंगे. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ क्रिकेट समर्थक कहते हुए नजर आ रहे है कि इन कारणों के चलते सरफ़राज़ खान और उनके सगे भाई का रिश्ता दुश्मनी में न बदल जाए.

Advertisment
Advertisment

सरफ़राज़ खान हुए दलीप ट्रॉफी में फेल

इंग्लैंड (England) के खिलाफ अपने इंटरनेशनल करियर की शानदार शुरुआत करने वाले सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) दलीप ट्रॉफी में हुए पहले मुकाबले की पहली इनिंग में फेल रहे है. इंडिया बी के खेलते हुए सरफ़राज़ खान मात्र 9 रन बनाए और पवैलियन लौट गए. सरफ़राज़ खान के आउट होने के बाद इंडिया बी की टीम मुकाबले में मुश्किल परिस्थिति में पहुंच गई थी.

सरफ़राज़ खान के भाई मुशीर खान ने जड़े 181 रन

मुशीर खान (Musheer Khan) को सेलेक्शन कमेटी ने पहली बार दलीप ट्रॉफी जैसे बड़े मेगा इवेंट में खेलने का मौका दिया था. सरफ़राज़ खान ने छोटे भाई मुशीर खान ने इंडिया बी के लिए पहली पारी में 181 रन बनाए.

मुशीर खान की इसी पारी की बदौलत दलीप ट्रॉफी के पहले मुकाबले में इंडिया बी (INDIA B) की टीम 321 रनों का स्कोर खड़ा कर पाई थी. मुशीर खान की इस पारी की तारीफ़ भारतीय क्रिकेट में हर जगह हो रही है. कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी तो उन्हें टीम इंडिया में तुरंत मौका देने की भी मांग कर रहे है.

टीम इंडिया में अपने ही भाई को रिप्लेस कर सकते है मुशीर खान

मुशीर खान (Musheer Khan) को बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में अगर सेलेक्शन कमेटी टीम स्क्वॉड में मौका भी देती है तो वो उन्हें उनके बड़े भाई सरफ़राज़ खान की जगह ही मिल सकता है. सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) के भाई मुशीर खान को अगर टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिलता है तो यह उनके परिवार के लिए काफी बड़ी उपलब्धि होगी.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! सिर्फ दलीप ट्रॉफी में खेल रहे इन 15 खिलाड़ियों को मिली जगह, गिल कप्तान