Sarfaraz Khan: भारत इस समय में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसमें भारतीय टीम को सिडनी टेस्ट में जीत दर्ज करनी ही होगी। इस सीरीज के लिए भारत के साथ दौरे पर गए सरफराज (Sarfaraz Khan) को बेशक नहीं सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला है, लेकिन उन्होंने कई बड़ी और शानदार पारियां खेली हैं।
जिसमें उन्होंने अपने विपक्षी टीम को हैरान कर दिया है। तो आज हम आपको उनकी एक ऐसी ही पारी के बारें में बताने वाले हैं जिसमें उन्होंने गेंदबाजों को अपनी बल्लेबाजी से खूब परेशान किया था।
Sarfaraz Khan ने जड़ा तिहरा शतक
भारतीय क्रिकेट के धांसू बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने टीम में डेब्यू से पहले से ही अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया था। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में पिछले सा डेब्यू किया है। लेकिन इससे पहले सरफराज ने घरेलू क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक जड़ दिया था।
बता दें सरफराज ने साल 2020 में उत्तर प्रदेश के खिलफ खेलते हुए 301 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में उनकी बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया था। उन्होंने अपनी इस पारी में 30 चौके और 8 छक्के जड़े थे।
कुछ ऐसा था मैच का हाल
बता दें साल 2020 में उत्तर प्रदेश और मुंबई के बीच में रणजी ट्रॉफी का एक मैच खेला था, जिसमें उत्तर प्रदेश ने टॉस जीता था। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 625 रन बनाए थे। 625 रन देखकर लग रहा था कि यूपी की यह मैच एकतरफा जीत जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मुंबई के सरफराज ने यूपी के गेंदबाजों को खूब धोया। सरफराज के तिहरे शतक की बदौलत मुंबई ने 7 विकेट के नुकसान पर 688 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बाद मैच ड्रॉ हो गया था।
नहीं मिला ऑस्ट्रेलिया सीरीज में मौका
दरअसल टीम इंडिया मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जिसमें टीम 2-1 से पीछे चल रही है टीम ने सीरीज का पहला मैच ही जीता था उसके बाद से टीम को हार का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन उसके बाद भी सरफराज खान को प्लेइंग में खेलने का मौका नहीं दिया गया। अगर सरफराज को प्लेइंग में मौका दिया जाता तो शायद वह मैच को पलट सकते थे। सरफराज अकेले ही मैच का रूख बदलने की ताकत रखते हैं। सरफराज ने अभी तक केवल 6 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उनका 1 शतक और 3 अर्धशतक शामिल है।
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए सभी 15 युवा भारतीय खिलाड़ियों को मौका! बुमराह-पंत-राहुल जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं