Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

6,6,6,6,6,6……. सरफराज खान का रणजी में कमाल, अकेले दम पर बनाए 301 रन, गेंदबाजों की जमकर धुलाई

Sarfaraz Khan

Sarfaraz Khan : शतक और दोहरा शतक मारना अब टीम इंडिया के खिलाड़ियों के लिए बेहद आम बात हो गई है. लेकिन टीम इंडिया का एक खिलाड़ी ने शतक या दोहरा शतक छोड़िये इस खिलाड़ी ने तिहरा शतक जड़ दिया था. ये खिलाड़ी कोई और नहीं टीम इंडिया के टेस्ट खिलाड़ी सरफ़राज़ खान हैं. सरफ़राज़ ने शतक या दोहरा शतक नहीं बल्कि तिहरा शतक जड़ सभी को चौंका दिया.

सरफ़राज़ ने इस मुक़ाबले में खेलते हुए खूब चौके और छक्के जड़े. सरफ़राज़ ने इस मुक़ाबले में गेंदबाज़ों की बोलती बंद कर दी. गेंदबाज़ों को ये समझ ही नहीं आया की सरफ़राज़ को कैसे आउट किया जाये. सरफ़राज़ के इस धाकड़ पारी के बाद उनकी खूब चर्चा हुई थी. आइये आपको इस लेख में बताता हूँ कब, कहाँ और किसके खिलाफ सरफ़राज़ ने जड़ा था तिहरा शतक.

सरफ़राज़ के शतक ने सभी को चौंकाया

Sarfaraz Khan

दरसल ये कारनामा सरफराज खान ने साल 2020 में कर दिखाया था. साल 2020 में इलीट ग्रुप बी का मुक़ाबला मुंबई के वानखेड़े में चल रहा था. तभी सरफ़राज़ ने मुंबई के लिए खेलते हुए दोहरा नहीं बल्कि तिहरा शतक जड़ दिया था. हैरान करने वाली बात ये भी रही की कोई भी गेंदबाज़ सरफ़राज़ को इस मुक़ाबले में आउट नहीं कर पाया.

सरफ़राज़ ने इस मुक़ाबले में बल्लेबाज़ी करते हुए 391 गेंदों का सामना करते हुए 76.98 की स्ट्राइक रेट से 301 रन ठोके थे. इस दौरान उन्होंने 30 चौके जड़े थे. इस दौरान सरफ़राज़ खान ने 8 गगन चुम्भी छक्के जड़े थे. सरफ़राज़ ने सिर्फ चौकों से ही 120 रन जड़ दिए थे. वहीँ उन्होंने गगन चुम्भी छक्के जड़ते हुए 48 रन बनाये थे. सरफ़र्ज़ के इस पारी की खूब चर्चा भी हुई थी.

कैसा रहा था मैच का हाल

अगर मैच के हाल की बात करे तो ये मुक़ाबला साल 2020 में वनखेडे में खेला गया था, ये मुक़ाबला उत्तर प्रदेश और मुंबई की टीम के बीच खेला गया था. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम ने 625 रन जड़े थे. वहीँ उसके बाद उन्होंने डिक्लेयर कर दिया था. वहीँ उत्तर प्रदेश के उपेंद्र यादव ने इस मुक़ाबले में नाबाद दोहरा शतक जड़ा था. वहीँ लक्षय का पीछा करने आई मुंबई की टीम ने 688 पर 7 विकेट गवा कर डिक्लेयर कर दिया था. अंत में ये मुक़ाबला ड्रा हो गया था. सरफ़राज़ खान को इस मुक़ाबले में प्लेयर ऑफ़ दी मैच चुना गया था.

ये भी पढ़ें : 6,6,6,6,4,4,4….. रणजी ट्रॉफी में केएल राहुल का कोहराम, अकेले दम पर ठोके 337 रन, गेंदबाज बेहाल

कैसे हैं सरफ़राज़ के घरेलु आंकड़ें

अगर सरफ़राज़ खान के घरेलु आंकड़ों को देखें तो फर्स्ट क्लास में सरफ़राज़ ने 54 मुक़ाबले खेले हैं. इस दौरान सरफ़राज़ ने 82 इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए 65.61 की औसत से 4593 रन बनाये हैं. उन्होंने 70.73 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है. उनके नाम 16 शतक और 14 अर्धशतक जड़ा है.

ये भी पढ़ें : फैंस के लिए आया एक और भूचाल, रोहित के बाद विराट कोहली ने लिया टेस्ट से संन्यास!

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!