Sarfaraz Khan: टीम इंडिया (Team India) के साल 2024 में हुए इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सरफ़राज़ खान इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से लौटने के बाद इंजर्ड हो गए है. जिस कारण से सरफ़राज़ खान मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी के मुकाबले भी नहीं खेल पा रहे है. सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) को लेकर हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार सरफ़राज़ खान अब आईपीएल के दौरान तक ही पूरी तरह से फिट हो पाएंगे.
इसी बीच हम आपको सरफ़राज़ खान के द्वारा रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेली गई एक ऐसी पारी से अवगत करने वाले है जिसमें सरफ़राज़ खान ने 38 बाउंड्री लगाते हुए विरोधी टीम के गेंदबाजी के खिलाफ 301 रनों की विशाल पारी खेली थी.
सरफ़राज़ खान ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेली थी 301 रनों की पारी
सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) ने रणजी ट्रॉफी 2019-20 के सीजन में मुंबई की तरफ से खेलते हुए उत्तर प्रदेश के खिलाफ वानखेड़े के मैदान पर नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए 391 गेंदों पर 301 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस 301 रनों की पारी के दौरान सरफ़राज़ खान ने 76 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 30 चौके और 8 छक्के लगाए थे. सरफ़राज़ खान की इसी पारी के बदौलत उत्तर प्रदेश के 625 रनों के जवाब में मुंबई की टीम 688 रन बनाने में कामयाब हुई थी.
सरफ़राज़ खान के फर्स्ट क्लास के आंकड़े है बेहतरीन
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) ने अब तक 54 मुकाबले खेले है. इन 54 मुकाबलो में सरफ़राज़ खान ने 65.61 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 4593 रन बनाए है. इस दौरान सरफ़राज़ खान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 16 शतकीय और 14 अर्धशतकीय पारी खेली है.
BGT में नहीं था प्लेइंग 11 में मौका
सरफ़राज़ खान (Sarfaraz Khan) जिन्हे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल किया गया था. उन्हें पूरे दौरे पर हुए 5 टेस्ट मैचों में से एक भी मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका नहीं मिला. जिस कारण से अब ऐसा माना जा रहा है कि हो सकता है कि सेलेक्टर्स उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का हिस्सा ही नहीं बनाए.
यह भी पढ़े: मोटरपंप चलाने वाले बेटे के टैलेंट को नज़रअंदाज कर रहे रोहित-गंभीर, भविष्य में बन सकता दूसरा कोहली