Sarfaraz Ahmed New Role: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद काफी समय से नेशनल टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन अब उन्हें दोहरी भूमिका सौंपी गई है। सरफराज को पाकिस्तान अंडर-19 टीम का मैनेजर और मेंटर नियुक्त किया है, जिसे दुबई में से 12 से 21 दिसंबर के बीच जूनियर एशिया कप खेलना है।
अंडर-19 एशिया कप में युवा खिलाड़ियों को सरफराज अहमद अपने अनुभव से ट्रॉफी जीतने के टिप्स देंगे, क्योंकि उनके पास आईसीसी ट्रॉफी जीतने का अनुभव है। सरफराज ने बतौर कप्तान 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब पाकिस्तान (Pakistan) को जिताया था।
सरफराज अहमद को मिली Pakistan अंडर-19 टीम की जिम्मेदारी

मंगलवार को पीसीबी ने अंडर-19 एशिया कप के लिए पाकिस्तान (Pakistan) के स्क्वाड का ऐलान कर दिया और इसके साथ ही सपोर्ट स्टाफ की भी घोषणा कर दी, जिसमें कई पूर्व खिलाड़ियों को जगह मिली है। सरफराज अहमद को मैनेजर और मेंटर की दोहरे जिम्मेदारी मिली है। वहीं, शाहिद अनवर को हेड कोच के साथ-साथ बल्लेबाजी कोच भी नियुक्त किया गया है। गेंदबाजी कोच के रूप में राव इफ्तिखार नजर आएंगे। जबकि मंसूर अमजद को फील्डिंग कोच नियुक्त किया गया है।
पाकिस्तान (Pakistan) अंडर-19 टीम का ट्रेनर अबरार अहमद को बनाया गया है। वहीं, फिजियो के रूप में उबैदुल्लाह नजर आएंगे, जबकि अली हमजा को एनालिस्ट नियुक्त किया गया है।
अंडर-19 एशिया कप के लिए पाकिस्तान (Pakistan) का कोचिंग स्टाफ: सरफराज अहमद (मैनेजर/मेंटर), शाहिद अनवर (हेड कोच/बल्लेबाजी कोच), राव इफ्तिखार (गेंदबाजी कोच), मंसूर अमजद (फील्डिंग कोच), अबरार अहमद (ट्रेनर), उबैदुल्लाह (फिजियो), अली हमजा (एनालिस्ट)
फरहान यूसुफ को अंडर-19 एशिया कप के लिए कप्तान किया गया नियुक्त
अंडर-19 एशिया कप के लिए पाकिस्तान (Pakistan) ने कप्तानी की जिम्मेदारी फरहान यूसुफ को सौंपी है, जो पिछले साल टूर्नामेंट में एक खिलाड़ी के तौर पर नजर आए थे। 18 वर्षीय फरहान ने हाल ही में नेशनल मेन्स अंडर-19 कप में लाहौर रीजन व्हाइट्स की कप्तानी की और सात मैचों में एक शतक और दो अर्धशतकों सहित 369 रन बनाए। पिछले अंडर-19 एशिया कप में शतक लगाने वाले उस्मान खान इस टूर्नामेंट में फरहान के उपकप्तान होंगे। यह एशिया कप अगले साल होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।
12 दिसंबर को अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान करेगा अभियान का आगाज
अंडर-19 एशिया कप में पाकिस्तान (Pakistan) को ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें उसके साथ भारत भी शामिल है। वहीं, ग्रुप में क्वालीफायर 1 और क्वालीफायर 3 के माध्यम से शेष दो टीमों को तय किया जाएगा। पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत शुक्रवार, 12 दिसंबर को दुबई के द सेवेंस स्टेडियम में क्वालीफायर 3 के खिलाफ करेगा। उनका दूसरा ग्रुप मैच रविवार, 14 दिसंबर को दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड में भारत के खिलाफ होगा, जबकि उनका आखिरी ग्रुप मैच मंगलवार, 16 दिसंबर को इसी मैदान पर क्वालीफायर 1 के खिलाफ होगा।
अंडर-19 एशिया कप के लिए पाकिस्तान (Pakistan) का स्क्वाड
फरहान यूसुफ (कप्तान), उस्मान खान (उपकप्तान), अब्दुल सुभान, अहमद हुसैन, अली हसन बलूच, अली रजा, दानियाल अली खान, हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, मोमिन कमर, मोहम्मद हुजैफा, मोहम्मद सय्याम, मोहम्मद शायान (विकेटकीपर), नकाब शफीक और समीर मिन्हास
नॉन ट्रेवलिंग रिजर्व प्लेयर्स: अब्दुल कादिर, हसनैन दार, मोहम्मद हसन खान, इब्तिसाम अज़हर और उमर ज़ैब