Team India: भारतीय टीम (Team India) मौजूदा समय में इंग्लैंड के दौरे पर है। आज से इस सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को और भी टीमों के साथ टेस्ट सीरीज खेलना है। सीरीज के बाद वेस्टइंडीज की टीम 2 टेस्ट मैच के लिए भारत के दौरे पर रहेगी।
इस सीरीज के बीसीसीआई (BCCI) ने लगभग 15 सदस्यीय टीम (Team India) का चयन कर चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीरीज में इंग्लैंड सीरीज से बाहर चल रहे सरफराज खान और अक्षर पटेल को वापसी का मौका मिल सकता है। वहीं मोहम्मद सिराज को इससे ड्रॉप किया जा सकता है।
अक्टूबर में भारत के दौरे पर रहेगी वेस्टइंडीज
भारतीय टीम (Team India) फिलहाल इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां पर दोनो टीमें पांच मैचो की टेस्ट सीरीज खेल रही हैं। आज से एजबेस्टन में सीरीज का दूसरा मैच शुरु होने वाला है। यह सीरीज 4 अगस्त तक खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के साथ 2 टेस्ट मैच के लिए भिड़ना है।
वेस्टइंडीज की टीम अक्टूबर में 2 टेस्ट सीरीज के लिए भारत के दौरे पर रहेगी। पहला मैच 2-6 अक्टूबर और दूसरा मैच 10-14 अक्टूबर को खेला जाएगा। बता दें दोनो टीमों ने आखिरी बार साल 2023 में कोई टेस्ट सीरीज खेला था।
IND vs WI टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
पहला टेस्ट- 2-6 अक्टूबर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
दूसरा टेस्ट- 10-14 अक्टूबर, अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए रोहित शर्मा चुने गए कप्तान, इन 17 खिलाड़ियों के साथ भरेंगे ढाका की उड़ान
सरफराज-अक्षर की हो सकती है वापसी
अक्टूबर में वेस्टइंडीज के साथ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई बल्लेबाज सरफराज खान और अक्षर पटेल की वापसी करा सकते हैं। पूरी उम्मीद है कि दोनो खिलाड़ी इस सीरीज में वापसी कर सकते हैं। बता दें मौजूदा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से दोनो ही खिलाड़ी बाहर हैं।
सरफराज को उनके प्रदर्शन के कारण इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर किया गया था लेकिन यह सीरीज भारतीय सरजमीं पर है और घर में सरफराज का रिकॉर्ड अच्छा है वहीं उन्होंने इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन किया था। धरेलू कंडिशन के लिए सरफराज बेस्ट बल्लेबाज हैं।
वहीं अक्षर पटेल की बात की जाए तो वह आखिरी बार पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ खेलते दिखाई दिए थे। अश्विन के संन्यास के बाद घर में अक्षर से बेहतर स्पिनर नहीं है। भारत की पिच स्पिन फ्रेंडली है इस कारण यहां पर अक्षर एक बेहत विकल्प साबित हो सकते हैं।
मोहम्मद सिराज हो सकते हैं ड्रॉप
तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा तो जरूर हैं लेकिन वह सीरीज में अपनी छाप छोड़ पाने में नाकाम हो रहे हैं। इस कारण बीसीसीसीआई उन्हें घरेलू सीरीज से ड्रॉप कर सकती है। सिराज लंबे वक्त से खराब दौर से गुजर रहे हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे और इंग्लैंड सीरीज में भी वह किफायती साबित नहीं हो रहे हैं। बता दें सिराज ने पिछेल 6 पारियों में विपक्षी टीम के 9 विकेट चटकाए हैं।
इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका
इस सीरीज के लिए बीसीसीआई बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, सरफराज खान पर भरोसा दिखा सकती है। वहीं इसमें कई ऑलराउंडर को जगह मिल सकती है, जिनमें रविंद्र जडेजा, नीतिश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियान और वाशिंगटन सुंदर शामिल हो सकते हैं।
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, नीतिश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, तनुष कोटियान, आकाश दीप, कुलदीप यादव।
Disclaimer: वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए यह भारत की संभावित टीम है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 में 1 नहीं 3 बार देखने को मिलेगी भारत- पाकिस्तान की जंग, जाने किन- किन तारीखों को खेला जाएगा मुकाबला