पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शान मसूद (Shan Masood) इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की कप्तानी कर रहे हैं और बतौर ये बुरी तरह से एक्सपोज हो रहे हैं। शान मसूद की कप्तानी को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, ये पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के सबसे असफल कप्तान हैं और ये पाकिस्तान की टीम को गर्त में ले जा रहे हैं।
शान मसूद (Shan Masood) के बारे में यह खबर आ रही है कि, अब PCB की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें कप्तानी के पद से हटाया जा सकता है। इनकी जगह पर मैनेजमेंट किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम की कप्तानी सौंपते हुए दिखाई दे सकती है।
Shan Masood को कप्तानी से हटाएगी PCB
पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद (Shan Masood) के हवाले से यह खबर आ रही है कि, इनकी बेहद ही औसत दर्जे की कप्तानी को देखने के बाद इन्हें जल्द से जल्द से जल्द कप्तानी के पद से हटाया जा सकता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शान को साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम की कप्तानी बाबर आजम को हटाते हुए सौंपी थी। शान जब से कप्तान बने हैं तब से हर एक मैच में पाकिस्तान को सिर्फ हार का सामना करना पड़ा है।
लगातार हार का सामना कर रहे हैं Shan Masood
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शान मसूद (Shan Masood) ने बतौर कप्तान अब तक ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट शृंखलाएं खेली हैं। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर शान की कप्तानी वाली पाकिस्तान को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर टीम को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा है। अब पाकिस्तान इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज खेल रही है और इस सीरीज के पहले मुकाबले में भी टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ रहा है। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से इन्हें कप्तानी से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
ये खिलाड़ी बनेगा Shan Masood की जगह कप्तान
अगर शान मसूद (Shan Masood) को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की जगह कप्तानी के पद से हटाया जाता है तो फिर इनकी जगह पर मैनेजमेंट साऊद शकील को कप्तान बना सकती है। साऊद शकील को इस सीरीज के लिए PCB के द्वारा उपकप्तान नियुक्त किया गया है। कहा जा रहा है कि, साऊद शकील एक बेहतरीन लीडर बनकर सामने उभर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें – भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान कर रहा ये दिग्गज भारतीय खिलाड़ी, टीम इंडिया को जिताए कई यादगार मैच