INDIA: आईपीएल (IPL) की धूम के बीच क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल इसी साल भारतीय टीम (TEAM INDIA) IPL के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाली थी। जिसके लिए आईसीसी ने शेड्यूल का ऐलान कर दिया है।
बता दें दोनों टीमें अक्टूबर से नवंबर के बीच में 3 वनडे और 5 टी20 सीरीज के लिए भिड़ेंगी। क्रिकेट के मैदान पर दोनों टीमों के बीच राइवलरी देखने को मिली है, जिसका फैंस लुत्फ उठाते हैं। बता दें शेड्यूल के ऐलान के बाद अब भारत के स्क्वाड पर सबकी निगांहे टिकी हैं। टी20 सीरीज के लिए सूर्याकुमार यादव को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है।
टी20 सीरीज का शेड्यूल
बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अक्टूबर में वनडे और टी20 सीरीज खेला जाना है। कल आईसीसी ने सीरीज के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। सीरजी के लिए भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगी। 5 मैचों की इस टी20 सीरीज के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया 29 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच भिड़ेंगी। दोनों टीम के बीच बेहद रोमांचक लड़ाई देखने को मिलती है, जिसका फैंस लुत्फ उठाते हैं।
पहला टी20, कैनबरा – 29 अक्टूबर
दूसरा टी20, मेलबर्न – 31 अक्टूबर
तीसरा टी20, होबार्ट – 2 नवंबर
चौथा टी20, गोल्ड कोस्ट – 6 नवंबर
पांचवां टी20, ब्रिसबेन – 8 नवंबर
सूर्या होंगे कप्तान!
कंगारू टीम के खिलाफ इस सीरीज के लिए टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव संभालते नजर आ सकते हैं। सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया (TEAM INDIA) का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है जिस कारण मैनेजमेंट सूर्या को ही टीम का कप्तान बने रहने देगी। जब से सूर्या ने टीम की कमान संभाली है तब से टीम ने सभी सीरीज में जीत दर्ज की है।
IND vs AUS के INDIA का संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, यश दयाल।
Disclaimer: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज के अभी तक आधिकारिक टीम का ऐलान नहीं हुआ है। यह लेखक की संभावित टीम है। लेकिन जल्द ही इसका ऐलान हो सकता है।
यह भी पढ़ें: 500 रूपये दिहाड़ी कमाने वाले ड्राइवर की IPL 2025 में चमकी किस्मत, रातों-रात बना करोड़पति, जीते 3 करोड़