Rohit Sharma: भारतीय टीम ने अभी इंग्लैंड दौरा खत्म किया। इस दौरे पर टीम इंडिया ने कुल पांच टेस्ट मुकाबलों की सीरीज खेली। इस सीरीज में भारतीय टीम ने दो जीत हासिल की, तो वहीं एक मुकाबला ड्रॉ रहा। कुल मिलाकर यह पूरी सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही। इसके साथ ही बोर्ड अभी से ही खिलाड़ियों को चुनने में लगी हुई है।
चयनकर्ता अभी से ही खिलाड़ियों को चुनने में लगे हुए हैं। आइए आपको बताते हैं, इंग्लैंड के साथ होने वाली ओडीआई सीरीज के लिए किस खिलाड़ी को सौंप जाएगी जिम्मेदारी। इसके साथ ही कौन होंगे वे 16 खिलाड़ी, जो भरेंगे लंदन जाने की उड़ान। साथ ही जानेंगे, कब खेला जाएगा इंग्लैंड के साथ ओडीआई मुकाबला।
कब होगा मुकाबला
भारतीय टीम ने हाल ही में इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज को खत्म किया। वहीं अब टीम इंडिया की नजर आने वाले व्हाइट बॉल क्रिकेट पर टिकी है। टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ ओडीआई सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया 3 मैचों की ओडीआई सीरीज इंग्लैंड के साथ खेलने वाली है। यह सीरीज साल 2026 में जुलाई के महीने में खेली जाएगी।
साल 2026 में भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां पर 3 एकदिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे। हालांकि अभी इसकी तारीख का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन यह तय है कि जुलाई के महीने में भारतीय टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां वह तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलेगी।
Rohit Sharma होंगे कप्तान
अगर इस दौरे पर कप्तान की बात करें, तो इस दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) होंगे। बता दें, हाल ही में रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास दिया है। वह अभी भी टीम इंडिया के ओडीआई क्रिकेट के कप्तान हैं और यह माना जा रहा है कि आने वाले साल 2027 वर्ल्ड कप तक रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कमान संभाले हुए नजर आएंगे।
अभी बोर्ड फिलहाल 2027 वर्ल्ड कप तक किसी रिप्लेसमेंट के लिए नहीं देख रहा है। बोर्ड अभी फिलहाल (Rohit Sharma) पर ही भरोसा जता रहा है। हालांकि रोहित की ओर से इसको लेकर क्या होता है, इस पर सबकी निगाहें होंगी।
ये भी पढ़ें: 2026 Men’s T20 World Cup Full Schdule, All Teams, Date, Timing, Squad | टी20 वर्ल्ड कप 2026 का शेड्यूल, टीम, डेट
ईशान की होगी वापसी
इस टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को भी शामिल किया जाने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस टीम में लंबे समय से बाहर चल रहे ईशान किशन को मौका मिल सकता है। बता दें, हाल ही में ईशान ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
ईशान ने काउंटी क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है, वहीं दलीप ट्रॉफी में वह ईस्ट जोन के कप्तान भी बनाए गए। इसके साथ ही इस टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह जैसे नाम शामिल हो सकते हैं। इस टीम में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी टीम का हिस्सा होंगे, तो वहीं केएल राहुल को भी इस टीम में जगह दी जाएगी।
संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती.
नोट – ये महज़ संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.