Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा भारत में आयोजित कराने का फैसला किया गया है और सभी भारतीय खेल प्रेमी इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, अभी तक के इतिहास में भारत ने एक भी बार एशिया कप को आयोजित नहीं किया गया है।

हाल ही में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से जुड़ी हुई एक बड़ी जानकारी सामने आई है और इस जानकारी के बारे में जानकार सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आए हैं। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में एशिया की कुल 8 टीमें हिस्सा लेते हुए दिखाई देंगी और ये टीमें 2 ग्रुप में विभाजित होंगी।

Asia Cup 2025 में हिस्सा लेंगी ये 8 टीमें

Asia Cup 2025
Asia Cup 2025

 

एशिया में क्रिकेट का प्रचार तेजी के साथ हो रहा है और सभी खेल प्रेमी एशियन टीमों का समर्थन करते हुए दिखाई देते हैं। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी और इन टीमों को 2 ग्रुप मने विभाजित किया जाएगा। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, श्रीलंका, यूएई, ओमान और हाँगकाँग की टीमें हिस्सा लेंगी। ऐसी संभावनाएं हैं कि, भारत और पाकिस्तान की टीमें इस टूर्नामेंट के एक ही ग्रुप में रहेंगी। यह टूर्नामेंट सितंबर के महीने में आयोजित किया जाएगा और अभी तक एशियन क्रिकेट काउंसिल के द्वारा शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है।

Asia Cup 2025 में तीन बार होगा भारत-पाक मुकाबला

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में रहने वाले हैं और ऐसे में दोनों ही टीमों का पहला मुकाबला ग्रुप स्टेज में होगा। इसके बाद अगर दोनों टीमें सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करती हैं तो यहाँ पर भी दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला जाएगा। वहीं अगर दोनों ही टीमें फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करती हैं तो फिर एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में दोनों ही टीमों के बीच तीसरा मुकाबला खेला जा सकता है। सभी समर्थक इस समीकरण को जानने के बाद बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं।

भारत में नहीं होगा Asia Cup 2025

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की होस्टिंग राइट बीसीसीआई के पास है लेकिन बीसीसीआई ने यह करार किया है कि पाकिस्तान के लिए इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जाएगा। अब खबरें आई हैं कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस टूर्नामेंट को श्रीलंका या यूएई में शिफ्ट किया जा सकता है। श्रीलंका में आयोजित हुए पिछले सत्र में भारतीय टीम ने शानदार जीत हासिल की थी।

इसे भी पढ़ें – ऑस्ट्रेलिया-अफ्रीका या अफगानिस्तान, जानें इनमे से किस टीम के साथ 4 मार्च को भारत खेलेगी सेमीफाइनल

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...