India वेस्टइंडीज की टीम इस साल के आखिरी में भारत (India) का दौरा करेगी. इस दौरे में टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. वेस्टइंडीज और इंडिया के दरमियान ये टेस्ट सीरीज अक्टूबर के महीने में खेली जाएगी. वेस्टइंडीज की टीम लगभग एक दशक के बाद भारत में कोई टेस्ट सीरीज खेलेगी.
इसके पहले वेस्टइंडीज ने आखिरी बार साल 2018 में भारत का दौरा किया था. इस सीरीज के लिए अभी तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए अभी से ही संभावित खिलाड़ियों का चयन कर लिया है. तो चलिए जानते हैं इस सीरीज में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
रोहित शर्मा कर सकते हैं वेस्टइंडीज के खिलाफ कप्तानी
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए कप्तानी करते हुए दिख सकते है. रोहित शर्मा की फॉर्म टेस्ट क्रिकेट में काफी ख़राब थी जिसके चलते उन्होंने बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखिरी मैच में ऑप्ट आउट कर लिया था और उनकी संन्यास की ख़बरें आ रही थी लेकिन अब उनकी कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर आ रही है जिसके चलते अब वो न सिर्फ इस सीरीज में खेलते हुए दिख सकते है बल्कि कप्तानी भी कर सकते है.
साई सुदर्शन कर सकते हैं India डेब्यू
टीम इंडिया के बैचलर खिलाड़ी साई सुदर्शन इस सीरीज में डेब्यू कर सकते है. साई ने घरेलू क्रिकेट में काफी ाचा प्रदर्शन किया है जिसके चलते उन्हें देबुटका मौका मिल सकता है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.