Schedule of 3 matches against England announced, know when, where and at what time the matches will start

इंग्लैंड (England): इंग्लैंड (England) की टीम फ़िलहाल भारत के दौरे पर है. इस दौरे में इंग्लैंड की टीम को भारत के खिलाफ वाइट बॉल फॉर्मेट की सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है और इसके बाद वनडे सीरीज खेली जा रही है.

इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैच खेले जायेंगे और 3 वनडे मैच खेले जायेंगे. तो चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड और इंडिया के बीच इस सीरीज की टाइमिंग क्या होने वाली है और ये मैच कब कब खेले जायेंगे.

कब खेले जायेंगे इंडिया और England के बीच मुकाबले?

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले 3 मैचों के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानें कब-कहाँ और किस टाइम से शुरू होंगे मैच 1

इंग्लैंड और इंडिया के बीच इस वनडे सीरीज का पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर के विधर्भ क्रिकेट ग्राउंड में खेला जायेगा, जबकि सीरीज का दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक के बाराबती क्रिकेट स्टेडियम के खेला जायेगा और सीरीज का आखिरी मैच 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा.

किस टाइम खेले जायेंगे वनडे मुकाबले?

आपको बता दें, कि इंग्लैंड और इंडिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज के मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 पर शुरू होगा.

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. अभी तक इस सीरीज के 3 मैच खेले जा चुके है और टीम इंडिया अभी इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. टीम इंडिया ने सीरीज के शुरुआती दो मैचों में जीत दर्ज की थी जबकि अंतिम मैच में इंग्लैंड ने कमबैक करते हुए सीरीज में वापसी की थी. सीरीज का चौथा मैच 31 जनवरी को पुणे में खेला जायेगा. दोनों टीमें इस सीरीज को जीतने के लिए पूरी जद्दोजहेद में लगी हुई है.

चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए जरुरी हैं ये टीम

यहीं नहीं दोनों टीमों ने इस सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. वनडे टीम में हिस्सा लेने के लिए भारतीय टीम 2 फरवरी से कैंप लगा सकती है. ये सीरीज दोनों टीमों के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के लिहाज से काफी अहम होने वाली है. इस सीरीज में दोनों टीमें अपनी तैयारियों को परखना चाहेंगी, ताकि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपने प्लान उस मुताबिक बनाये जा सकें.

Also Read: 6,6,6,6,6,6…. प्रीति जिंटा के चेले ने मचाई तबाही, टेस्ट क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ ठोक डाला 102 रन का तूफानी शतक