Rohit: टीम इंडिया को इस साल ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. इस दौरे में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वाइट बॉल की सीरीज खेली जाएगी. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. ये सीरीज अक्टूबर के महीने में खेली जाएगी.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया इस समय वनडे की टॉप दो टीमें है इसलिए टीम इंडिया अपनी फुल स्ट्रेंथ के साथ जा सकती है. ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को शर्मनाक तरीके से हराया था जिसका बदला इंडिया लेना चाहेगी. तो चलिए जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में किन खिलाड़ियों को म मौका दिया जा सकता है.
Rohit कर सकते हैं कप्तानी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए दिख सकते है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी और उसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी थी.
जिसके बाद ये ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच पहली बार वनडे मुकाबला खेला जा रहा होगा. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था जिसका बदला वो इस बार लेना चाहेगी.
नितीश रेड्डी कर सकते हैं डेब्यू
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में नितीश रेड्डी को भी वनडे टीम में मौका दिया जा सकता है. रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शंन किया था. वर्ल्ड कप का अगला आयोजन साउथ अफ्रीका में होना है इसलिए ज्यादा से ज्यादा तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर्स को मौका दिया जा सकता है.
कब खेले जाने हैं मैच
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाना है जबकि दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड में और तीसरा मैच 25 अक्टूबर को खेला जायेगा.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
Also Read: 500 रूपये दिहाड़ी कमाने वाले ड्राइवर की IPL 2025 में चमकी किस्मत, रातों-रात बना करोड़पति, जीते 3 करोड़