Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में खेलते दिख सकते हैं ये 16 भारतीय खिलाड़ी

भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में खेलते दिख सकते हैं ये 16 भारतीय खिलाड़ी 1

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar): भारत की क्रिकेट टीम (Team India) मौजूदा समय में बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है और इसके पहले मैच में टीम इंडिया ने 280 रनों से एकतरफा जीत दर्ज कर ली है.

इसके बाद टीम इंडिया को एक के बाद एक श्रृंखला खेलनी है और इसी कड़ी में उन्हें न्यूजीलैंड का भी सामना करना है, जहाँ पर दोनों टीमों (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस श्रृंखला के लिए भारत के स्क्वाड में 16 खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.

अक्टूबर में खेली जानी है यह सीरीज

अगर इस श्रृंखला की बात करें तो दोनों टीमें 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अगले महीने यानी अक्टूबर में एक-दूसरे का सामना करेंगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 16 अक्टूबर को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है.

इसके अलावा 24 से 28 अक्टूबर के बीच दोनों टीमें पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोशियसन में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी. तो वहीं 1 नवंबर से 5 नवंबर के बीच सीरीज का अंतिम मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है.

भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में खेलते दिख सकते हैं ये 16 भारतीय खिलाड़ी 2

Ajit Agarkar इन खिलाड़ियों को दे सकते हैं मौका

कीवी टीम के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) 16 प्लेयर्स को मौका दे सकते हैं. इसमें सबसे पहला नाम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का होगा और वे टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे.

इसके अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 को ध्यान में रखते हुए भारत अपना मजबूत स्क्वाड उतारना चाहेगा और इसी वजह से दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को भी इस टीम में मौका दिया जा सकता है.

भारत ये श्रृंखला अपने घर पर खेल रहा है और इसी वजह से टीम में 4 स्पिनर्स को मौक़ा दिया जा सकता है. तो वहीं 4 पेसर को भी स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है. अगरकर बांग्लादेश के खिलाफ खेल रही टीम में से अधिकतर प्लेयर्स को मौका दे सकते हैं.

न्यूजीलैंड टेस्ट के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.

यह भी पढ़ें: कितना कूटोगे डिविलियर्स ब्रो…, ABD ने की छक्कों की बारिश, मात्र 22 गेंदों में खून के आंसू रोये गेंदबाज, खेली 112 रन की तूफानी पारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!