Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इंडिया A और इंग्लैंड लायंस के बीच होने वाले मैचों के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानें कब कहाँ और कैसे देख पायेंगे मुकाबले

INDIA

INDIA: भारतीय टीम (TEAM INDIA) के इंग्लैंड दौरे से पहले इंडिया ए की टीम का ऐलान हो गया है। इस सीरीज के लिए बीसीसीसीआई ने शुक्रवार को इंडिया ए (INDIA A) की टीम की घोषणा कर दी है। जिसके लिए पहले मैच के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) क टीम में जगह नहीं दी गई है। आज अपने इस लेख में हम आपको अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज के शेड्यूल के बारे में बताने वाले हैं। जानें कब कहां और कैसे देख पाएंगे मुकाबला-

 जानें कब कहाँ और कैसे देख पायेंगे मुकाबले

INDIA A

बता दें भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज से पहले भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच फर्स्ट क्लास 2 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जिसमें पहला मैच 30 मई को और दूसरा मैच 06 जून से इंग्लैंड में खेला जाना है। बता दें भारतीय समयानुसार शाम के 3:30 बजे फैंस मैच का लुत्फ उठा पाएंगे। साथ ही इस सीरीज को फैंस इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के युट्यूब चैनल पर देख पाएंगे।  

INDIA A और इंग्लैंड लायंस मैच के शेड्यूल का हुआ ऐलान

नबर दिन और दिनांक (शुरु) दिन और दिनांक (अंत) समय  मैच वेन्यु
1 शुक्रवार, 30 मई  सोमवार, 02 जून 3:30PM 1st फर्स्ट क्लास कैंटरबरी
2 शुक्रवार, 06 जून सोमवार, 09 जून 3:30PM 2nd फर्स्ट क्लास नॉर्थम्पटन 
3 शुक्रवार, 13 जून सोमवार, 16 जून 3:30PM इंट्र स्क्वाड बेकेनहैम

अभिमन्यु इश्वरन को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी

गौरतलब है इंडिया ए (INDIA A) टीम की जिम्मेदारी सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु इश्वरन को सौंपी गई है। उनके साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें अभिमन्यु इश्वरन इससे पहले भी इंडिया ए की कप्तान संभाल चुके हैं। बता दें अभिमन्यु ने अभी टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है। तो यह उनके लिए एक अच्छा अवसर साबित हो सकता है। अगर वह यहां प्रदर्शन करने में कामयाब रहे तो उन्हें सीनियर टेस्ट टीम में डेब्यू का मौका मिल सकता है। 

यह भी पढ़ें: RCB vs KKR MATCH PREDICTION IN HINDI: इस टीम ने पहली इनिंग में बना दिए 287-295 रन, तो ऐतिहासिक जीत तय

गिल सुदर्शन नहीं हैं स्क्वाड का हिस्सा

भारतीय टीम के कप्तानी पद से प्रबल उम्मीदवार शुभमन गिल इस फर्स्ट क्लास सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नही हैं उनके साथ ही साई सुदर्शन को भी इस स्क्वाड में जगह नहीं मिली है।

दरअसल यह स्क्वाड पहले मैच के लिए है। युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन और शुभमन गिल दूसरे मैच से स्क्वाड के साथ जुड़ेंगे। दोनो खिलाड़ी मौजूदा समय में गुजरात टाइटंस का हिस्सा  हैं जोकि प्लेऑफ की प्रबल दावेदार है। जिस कारण वह दूसरे मैच से टीम के साथ जुड़ेंगे। 

England Tour के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया -ए

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, करुण नायर, ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान,  ध्रुव जुरेल (उपकप्तान& विकेटकीपर) ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, मानव सुथर, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे।

यह भी पढ़ें: ‘वो बहुत ही ज्यादा केयरिंग है..’, Yuzvendra Chahal की दीवानी हो चुकी हैं RJ महवश, अपने साथ उनके बर्ताव पर बड़ा खुलासा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!