Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से जुड़ी हुई जितनी भी प्रकार की खबरें सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही थी उन सभी के ऊपर आईसीसी ने विराम लगा दिया है। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जाएगा और इसके लिए तैयारियां भी तेजी के साथ की जा रही हैं।

लेकिन अब खबरें आई हैं कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया गया है और सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही खुश नजर आए हैं। अब सभी मुकाबले इसी शेड्यूल के आधार पर ही आयोजित किए जाएंगे और इसके लिए टीमों को भी ग्रुप में बाँट दिया गया है।

Champions Trophy 2025 को किया जाएगा हाइब्रिड मॉडल में आयोजित

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जाएगा और इस हाइब्रिड मॉडल के अंतर्गत भारतीय टीम अपने सभी मैच पाकिस्तान की जगह किसी दूसरे देश में खेलते हुए दिखाई देगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए एक तरफ जहां दूसरी टीमें अपने सभी मैच पाकिस्तान में खेलेंगी वहीं टीम इंडिया ग्रुप स्टेज और नॉकआउट के मुकाबले श्रीलंका या फिर दुबई में खेलते हुए दिखाई दे सकती है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और पाकिस्तान को एक ग्रुप में रखा गया है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 फरवरी के दिन खेला जाएगा और फाइनल मैच 9 मार्च के दिन खेला जाएगा।

Champions Trophy 2025 के लिए संभावित शेड्यूल

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानें कब और कहाँ खेले जाएंगे कुल 16 मुकाबले 1

जल्द किया जा सकता है टीम का ऐलान!

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) को ध्यान में रखते हुए सभी क्रिकेट बोर्ड के द्वारा जल्द से जल्द स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के द्वारा भी इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों के चयन के पहले घरेलू टूर्नामेंट में उनके प्रदर्शन के ऊपर ध्यान दिया जा सकता है। इसके साथ ही की युवा खिलाड़ियों को भी इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए टीम में चुना जा सकता है।

इसे भी पढ़ें – साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई लगभग तैयार, 7 खूंखार ऑलराउंडर्स को एक साथ मिलेगा मौका 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...