Team India: भारतीय टीम (Team India) एशिया कप (Asia Cup) के लिए दुबई पहुंच चुकी है। उम्मीदतन टीम कल से टूर्नामेंट की तैयारियों में जुट सकती है। टूर्नामेंट की शुरुआत आज से 4 दिन बाद 9 सितंबर से होनी है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगी। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया (Team India) को कई सीरीज खेलना है। उन्हीं में से एक साउथ अफ्रीका की टीम भी है।
टीम इंडिया (Team India) को आने वाले समय में साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज भी खेलना है। अब भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम सामने आ रही है। कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि इस सीरीज के लिए वैज्ञानिक के बेटे को कप्तान बनाया गया है। साथ ही बोर्ड ने दलीप ट्रॉफी के 3 खिलाड़ियों को भी मौका दिया है।
नवंबर दिसंबर भारत के दौरे पर रहेगी अफ्रीकी टीम
फिलहाल भारतीय टीम (Team India) एशिया कप (Asia Cup) की तैयारियों में जुटी हुई है। लेकिन इसके बाद टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के साथ क्रिकेट के तीनों प्रारूप की सीरीज खेलनी है जिसके लिए नवंबर-दिसंबर में साउथ अफ्रीका टीम भारत के दौरे पर रहेगी। आईसीसी ने इसके शेड्यूल का ऐलान पहले ही कर दिया है।
बता दें सीरीज का आगाज 14 नवंबर से होगा। जिसमें टीम को 9-19 दिसंबर के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके लिए बीसीसीआई वैज्ञानिक के बेटे को टीम का कप्तान बना सकती है।
यह भी पढ़ें: Duleep Trophy में इन 2 खिलाड़ियों का शतक गया बेकार, CSK कनेक्शन होने के चलते गंभीर विंडीज सीरीज में नहीं देंगे मौका
ये खिलाड़ी बन सकता है कप्तान
दरअसल बीसीसीआई इस महत्वपूर्ण सीरीज के लिए टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को ही सौंप सकती है। क्योंकि सूर्या पहले से भी मौजूदा टी20 टीम के कप्तान हैं और उन्होंने भारतीय टीम को अपनी कप्तानी में एक अलग ही मुकाम तक पहुंचाया है। फिलहाल सूर्या एशिया कप में भारत के कप्तान हैं।
बता दें सूर्या के पिता पेशे से एक इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर थे। उन्होंने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) में बतौर इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर काम किया है। सूर्या के पिता वैज्ञानिक तो नहीं थे लेकिन BARC में काम करने के कारण उन्हें सब वैज्ञानिक ही समझते थे।
दलीप ट्रॉफी के 3 खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका
इस सीरीज में घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बीसीसीआई दलीप ट्रॉफी में तूफानी पारी खेलने वाले 3 खिलाड़ियों दानिश मालेवार, आयुष बदोनी और रजत पाटिदार को इस सीरीज में खेलने का मौका दे सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें तीनों ही खिलाड़ी ने अभी तक टी20आई प्रारूप में डेब्यू नहीं किया है। दानिश ने दलीप ट्रॉफी के अपने डेब्यू मैच में ही तूफानी पारी खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा था। बताते चलें दानिश ने अब तक दलीप ट्रॉफी के 2 मैच में 294 रन बनाए हैं वहीं आयुष ने भी 2 मैच में 267 रन और रजत ने 2 मैच में 238 रन बनाए हैं।
IND vs SA टी20 सीरीज का कार्यक्रम
पहला टी20 मैच- 09 दिसंबर, कटक
दूसरा टी20 मैच- 11 दिसंबर, न्यू चंडीगढ़
तीसरा टी20 मैच- 14 दिसंबर, धर्मशाला
चौथा टी20 मैच- 17 दिसंबर, लखनऊ
पांचवा टी20 मैच- 19 दिसंबर, अहमदाबाद
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित टी20 टीम
सूर्य कुमार यादव (कप्तान),अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, दानिश मालेवार, आयुष बदोनी, रजत पाटिदार, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा।
Disclaimer: साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह हमारे संस्थान द्वारा बनाई गई संभावित टीम है। सीरीज के लिए अभी तक टीम की घोषणा नहीं हुई है।
FAQs
IND vs SA के बीच सीरीज कब से खेली जाएगा?
भारत का मौजूदा टी20 कप्तान कौन है?
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की कमजोर कड़ी साबित हो सकता ये खिलाड़ी, इसी की वजह से हाथ से फिसल सकती ट्रॉफी