घरेलू क्रिकेट में जड़ चुका 34 शतक, दलीप ट्रॉफी 2024 में भी दिखाया दम, फिर भी गंभीर कहते- तुम्हें मौका नहीं दूंगा... 1

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): भारतीय क्रिकेट टीम में मौजूदा समय में बहुत अधिक प्रतिस्पर्धा है और इसी वजह से कई खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पाता है और अब इसी कड़ी में एक खिलाड़ी शामिल है, जिसे टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) मौका नहीं दे रहे हैं.

इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में 34 शतक लगा दिए हैं लेकिन इसके बावजूद भी उसे मौका नहीं दिया जा रहा है. इसके अलावा इस खिलाड़ी ने दलीप ट्राॉफी 2024 में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन फिर भी टीम इंडिया में नहीं चुना गया है.

Advertisment
Advertisment

इस खिलाड़ी को नहीं चुन रहें हैं Gautam Gambhir

दरअसल, हम यहाँ पर जिस खिलाड़ी की बात कर रहें हैं वो कोई और नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) हैं. अभिमन्यु लगातार घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया में नहीं चुना जा रहा है.

हैरानी की बात ये है कि कोई खिलाड़ी अगर फ्लाॉप होता है तो भी घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाने वाले इस खिलाड़ी को टीम में नहीं चुना जाता है. हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का चयन हुआ और यहाँ पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला और उनका चयन भारत के स्काॉड में नहीं किया गया.

घरेलू क्रिकेट में अभिमन्यु ईश्वरन ने जड़े हैं 34 शतक

घरेलू क्रिकेट में जड़ चुका 34 शतक, दलीप ट्रॉफी 2024 में भी दिखाया दम, फिर भी गंभीर कहते- तुम्हें मौका नहीं दूंगा... 2

बता दें कि इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया है. ईश्वरन ने अपने करियर में अब तक कुल 96 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 48.18 की शानदार औसत के साथ 7180 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 24 शतक और 29 अर्धशतक निकले हैं.

Advertisment
Advertisment

इसके अलावा 29 वर्षीय बल्लेबाज ने 88 लिस्ट ए मैचों में 47.49 की औसत के साथ 3847 रन बनाए हैं, जबकि इन मुकाबलों के दौरान उन्होंने 9 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं. तो वहीं 34 टी-20 मैच खेलते हुए 1 शतक और 5 अर्धशतक के दम पर 976 रन बनाए हैं. इस तरह इस खिलाड़ी ने अब तक घरेलू क्रिकेट में कुल 34 शतक लगा दिए हैं लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं दिया जा रहा है.

दलीप ट्राॉफी 2024 में किया है बेहतरीन प्रदर्शन

अभिमन्यु का बल्ला दलीप ट्राॉफी 2024 में भी जमकर हल्ला बोल रहा है और उन्होंने अब तक खेले गए 2 मैचों की 3 पारियों में 174 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट में भी उनके बल्ले से एक शतक निकला है. हालाँकि, इसके बाद भी उन्हें टीम में नहीं चुना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले चमकी शिखर धवन की किस्मत, क्रिकेट के मैदान पर हुई वापसी, बोर्ड ने बनाया टीम का कप्तान