Scott Boland: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाजों का जीना हराम करने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) आईपीएल में भी कहर बरपाते दिखाई दे सकते हैं। चूंकि आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले अचानक उनकी एक टीम में एंट्री होने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह किस टीम में ज्वाइन होने जा रहे हैं।
आईपीएल में भी कहर ढ़ा सकते हैं Scott Boland
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के स्टार तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) साल 2016 में आखिरी बार आईपीएल में खेलते दिखाई दिए थे। साल 2016 में उन्होंने राइजिंग सुपर जाइंट्स की ओर से खेला था और उन्होंने 2 मैचों में 2 बल्लेबाजों का शिकार किया था।
लेकिन अब वह इस सीजन डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की ओर से खेलते दिखाई दे सकते हैं। चूंकि इस टीम के स्टार तेज गेंदबाज एनरिक नोर्त्जे (Anrich Nortje) चोटिल हो गए हैं।
चोटिल हुए एनरिक नोर्त्जे
बता दें कि एनरिक नोर्त्जे बीते सीजन दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते दिखाई दिए थे और वह इस सीजन कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम का हिस्सा बने हैं। लेकिन आईपीएल 2025 से पहले ही वह चोटिल हो गए हैं। मालूम हो कि एनरिक नोर्त्जे को बैक इंजरी हुई है और इसके चलते वह कुछ महीनों के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं।
ऐसे में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम उनकी जगह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) को अपनी टीम का हिस्सा बना सकती है। चूंकि उनका हालिया प्रदर्शन के साथ ही साथ ओवरऑल प्रदर्शन भी काफी शानदार रहा है।
कुछ ऐसा है स्कॉट बोलैंड का रिकॉर्ड
35 वर्षीय स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) ने अपने अंतिम 3 मैचों की 6 पारियों में 21 विकेट लिए हैं। वहीं ओवरऑल इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने अब तक 30 मैचों की 41 पारियों में 75 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 7 रन देकर 6 विकेट रहा है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 405, लिस्ट ए में 80 और टी20 में 78 विकेट लिया है।