De Villiers: एबी डिविलियर्स (De Villiers) को वर्ल्ड क्रिकेट में उनकी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. एबी डिविलियर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से साल 2018 में संन्यास ले लिया था लेकिन उसके बाद जब भी कोई खिलाड़ी उनके अंदाज में क्रिकेट फील्ड पर शॉट खेलता है तो क्रिकेट समर्थक उस खिलाड़ी को दूसरे एबी डिविलियर्स (AB De Villers) के नाम से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करवाते है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे बल्लेबाज के बारे में बताने वाले है जिन्होंने एबी डिविलियर्स के अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए महज 26 गेंदों पर 130 रन जड़ दिए थे.
डेवाल्ड ब्रेविस को माना जाता है दूसरा डी विलियर्स
साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में बेहद ही कम मुकाबले खेलने वाले डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को उनके अंडर 19 क्रिकेट के दौर से दूसरा एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) माना जाता है. अंडर 19 वर्ल्ड कप में डेवाल्ड ब्रेविस के छक्के देखकर उनको क्रिकेट एक्सपर्ट वर्ल्ड क्रिकेट के नेक्स्ट बिग थिंग माना जा रहा था.
डेवाल्ड ब्रेविस ने CSA T20 में खेली थी शतकीय पारी
डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने टाइटंस और नाइट के बीच हुए CSA T20 के एक मुकाबले में उन्होंने बतौर ओपनर 57 गेंदों पर 162 रनों की शतकीय पारी खेली थी. अपनी इस 162 रनों की पारी में डेवाल्ड ब्रेविस ने 13 चौके और 13 छक्के की उन्होंने महज 26 गेंदों पर 130 रनों की पारी खेली थी. अपनी इस शतकीय पारी की मदद से टाइटंस (Titans) की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए है.
डेवाल्ड ब्रेविस के इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़े है साधारण
21 वर्षीय साउथ अफ्रीकी डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) ने अब तक 2 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले है. इन 2 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में डेवाल्ड ब्रेविस ने महज 5 रन ही बनाए है. डेवाल्ड ब्रेविस के इसी प्रदर्शन के कारण उन्हें लंबे समय से साउथ अफ्रीका के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है.