Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया देखिये, सूर्या (कप्तान), अक्षर (उपकप्तान), पाटीदार, तिलक, अर्शदीप…

See the 16-member India team for Australia T20I series, Surya (captain), Akshar (vice-captain), Patidar, Tilak, Arshdeep…

India team : इंडियन टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, लेकिन इसके तुरंत बाद इंडिया को एक और अहम चुनौती का सामना करना है। बता दे अक्टूबर 2025 में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी 20I सीरीज खेली जानी है, और इसके लिए BCCI की टीम चयन प्रक्रिया ज़ोरों पर चल रही है। क्यूँकि इस सीरीज को टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों का एक बड़ा पड़ाव माना जा रहा है।

साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स और BCCI से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इस टी20I सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम का संभावित खाका तैयार हो गया है, जिसकी अगुवाई अनुभवी बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव करेंगे। साथ ही अक्षर पटेल को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी जाए सकती है। इसके अलावा इस टीम में कई युवा खिलाडियों को मौका दिया जा सकता है, और कौन होंगे वो खिलाडी आइये जानते है। 

सूर्यकुमार यादव : कप्तान के रूप में भरोसेमंद चेहरा

ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया देखिये, सूर्या (कप्तान), अक्षर (उपकप्तान), पाटीदार, तिलक, अर्शदीप… 1आपको बता दे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अब भारतीय टी20I टीम की कमान पूरी तरह संभालने को तैयार हैं। वो हाल ही में खत्म हुए T20 वर्ल्ड कप में भी बतौर बल्लेबाज प्रभावशाली रहे और कप्तानी की समझ भी दिखाई। उनका अटैकिंग क्रिकेट, लीडरशिप स्किल और युवा खिलाड़ियों के साथ तालमेल उन्हें आगामी टी20 चैलेंज के लिए आदर्श कप्तान बनाते हैं।

अक्षर पटेल को बनाया जा सकता हैं उपकप्तान 

साथ ही बता दे अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाकर BCCI साफ संदेश दे सकती है। कि वे उन्हें भविष्य की कप्तानी के विकल्प के रूप में देख रही है। बता दे 69 टी 20I मैचों में 70 विकेट और बल्ले से भी उपयोगी योगदान देने वाले अक्षर एक संतुलित ऑलराउंडर हैं। और तो और उनकी शांत कप्तानी शैली सूर्या की आक्रामक रणनीतियों को बैलेंस कर सकती है।

रजत पाटीदार को मिल सकता है टी20 में डेब्यू का मौका 

IPL में 158+ की स्ट्राइक रेट और सात अर्धशतकों के साथ एक शतक लगा चुके रजत पाटीदार इस भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं। साथ ही बता दे रजत पाटीदार ने इंटरनेशनल स्तर पर सीमित मौक़ों में भले ही खास छाप न छोड़ी हो, लेकिन BCCI उन्हें एक फिनिशर और फ्लोटर के रूप में देख रही है। खासकर टी 20I के लिहाज़ से उनकी फॉर्म और टेम्परामेंट फिट बैठता है।

वहीं तिलक वर्मा इस समय इंडिया के सबसे भरोसेमंद युवा बल्लेबाजों में से एक बन चुके हैं। बता दे 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 72 रनों की पारी और लगातार 318 रन बिना आउट हुए बनाने का रिकॉर्ड उनके आत्मविश्वास का परिचायक है। टी20I में उनका औसत 58.91 और स्ट्राइक रेट 156 है—जो किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए उन्हें योग्य बनाता है।

अर्शदीप सिंह है डेथ ओवरों के महारथी

साथ ही अर्शदीप सिंह का नाम अब इंडिया के सबसे भरोसेमंद टी20 गेंदबाजों में शामिल हो चुका है। याद दिला दे  2024 में उन्होंने 18 टी 20I मैचों में 36 विकेट लेकर खुद को साबित किया। और तो और अमेरिका में हुए T20 वर्ल्ड कप में उनकी डेथ ओवर गेंदबाजी भारत की जीत का बड़ा कारण रही। वहीं ऑस्ट्रेलिया जैसे आक्रामक टीम के खिलाफ उनकी सटीक यॉर्कर और विविधताएं बेहद काम आ सकती है।

Australia-India T20I series के लिए शेड्यूल

  • पहला टी20 मैच – 29 अक्टूबर, कैनबरा
  • दूसरा टी20 मैच – 31 अक्टूबर, मेलबर्न
  • तीसरा टी20 मैच – 2 नवंबर, होबार्ट
  • चौथा टी20 मैच – 6 नवंबर, गोल्ड कोस्ट
  • पांचवां टी20 मैच – 8 नवंबर, ब्रिस्बेन

ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रजत पाटीदार, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रमन दीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल (उपकप्तान), वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार और हर्षित राणा। 

नोट: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने जा रही T20I सीरीज के लिए BCCI ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी संभावनाएं हैं कि बोर्ड कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान कर सकती है।

340
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read  :6,6,6,6,6,6….. 62 गेंद पर 162 रन, Afghanistan के बल्लेबाज ने टी20 के तोड़े सारे रिकॉर्ड्स, जड़े 11 चौके 16 छक्के

 

 

  • Beta

Beta feature

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!