Team India Squad For Sri Lanka T20 Series: एशिया कप 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलते नजर आ सकती है और इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में तीन ऐसे बल्लेबाजों का चयन हो सकता है, जिनका हाल में स्ट्राइक रेट 180 से ऊपर का रहा था।
एशिया कप से पहले श्रीलंका से भीड़ सकती है Team India
बता दें कि 9 सितंबर से यूएई में एशिया कप 2025 का आगाज होने जा रहा है, जो कि एशिया कप का 17वां संस्करण होने वाला है और इस एशिया कप से पहले बीसीसीआई श्रीलंका के साथ एक सीरीज आयोजित कर सकती है। दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम को पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम के साथ सीरीज खेलनी थी।
लेकिन कुछ कारणों की वजह से इसे सीरीज को 2026 के लिए पोस्टपोन कर दिया गया। ऐसे में अपनी तैयारी को मजबूत करने के लिए श्रीलंका से सीरीज कराई जा सकती है। चूंकि इंडियन टीम (Team India) ने साल की शुरुआत में लास्ट टी20 सीरीज खेली थी।
हार्दिक पांड्या कर सकते हैं टीम को लीड
भारत के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का बतौर कप्तान और खिलाड़ी काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है और उन्हें सीरीज के लिए टीम की कमान सौंपी जा सकती है, क्योंकि मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) इस समय इंजर्ड हैं और इंजरी की वजह से उनका खेल पाना मुश्किल लग रहा है। सूर्या इस समय बीसीसीआई के सेंटर और एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: IPL में हुए फ्लॉप, अब DPL 2025 में मिल रहा है कमबैक का मौका , ये 3 खिलाड़ी फिर से चमकने को तैयार
180+ की स्ट्राइक रेट वाले खिलाड़ियों के समेत इन्हें भी मौका
श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई भारतीय टीम (Team India) के स्क्वाड में हार्दिक पांड्या के बाद युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी और अभिषेक शर्मा को सबसे पहले मौका दे सकती है, क्योंकि इन तीनों का आईपीएल 2025 में काफी बेहतरीन प्रदर्शन रहा था। 2025 आईपीएल सीजन के दौरान वैभव ने 7 मैचों में 206.55 के स्ट्राइक रेट से 252 रन, अभिषेक ने 14 मैचों में 193.39 की स्ट्राइक रेट से 439 रन और आयुष ने 7 मैचों में 188.97 के स्ट्राइक रेट से 240 रन बनाए थे।
इन चारों हार्दिक, आयुष, वैभव और अभिषेक के अलावा स्क्वाड में हमें संजू सैमसन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा भी दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर टीम और सीरीज को लेकर बीसीसीआई कुछ जानकारी नहीं दे देती कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, आयुष म्हात्रे, शिवम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर और जितेश शर्मा (विकेटकीपर)।
नोट: बीसीसीआई ने अभी तक टीम को लेकर कोई भी ऐलान नहीं किया है। लेकिन कुछ ऐसे ही टीम का ऐलान किए जाने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।
यह भी पढ़ें: सफ़ेद जर्सी में खेलेंगे विराट, भारतीय चयनकर्ताओं ने स्क्वाड में किया शामिल, अब फिर होगी चौके-छक्कों की बरसात