See which 15 names will represent Team India in the Champions Trophy, 12 players from T20 World Cup may remain the same

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें संस्करण यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के तारीखों का बहुत जल्द ऐलान किया जा सकता है। चूंकि ख़बरें आ रही हैं कि पाकिस्तान और भारत दोनों ने आखिरकार हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार कर लिया है।

ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर आगामी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में भारत की ओर से कौन 15 खिलाड़ी खेलते दिखाई दे सकते हैं।

इन चुनिंदा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

indian odi team

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारत की ओर से जिन 15 खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल सकता है उनमें से करीब 12 खिलाड़ी वही हो सकते हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में खेलते दिए थे। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का हिस्सा रहे रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज आगमी टी20 सीरीज में खेलते दिखाई दे सकते हैं।

इन खिलाड़ियों को होना पड़ सकता है बाहर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम का हिस्सा रहे सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान का भारतीय टीम के लिए खेलते दिखाई दे पाना काफी मुश्किल है। उनके जगह भारत की स्क्वाड में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी की एंट्री हो सकती है। हालांकि ऐसा होगा या नहीं यह देखने वाली बात होगी। लेकिन अगर ऐसी टीम का चयन होता है तो भारत के जीतने के आसार काफी बढ़ जाएंगे।

कुछ ऐसी हो सकती है भारत की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

नोट : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अभी तक आधिकारिक तौर पर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है और न ही इसको लेकर कोई अपडेट दिया है। इस वजह से कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन मौजूदा जानकारी के अनुसार कुछ इसी तरह की टीम का चयन किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: कोहली समेत टीम इंडिया के ये टॉप-4 खिलाड़ी पहनते करोड़ों की घड़ी, आप भी जान ले एक से एक WATCH के नाम