Seeing his country betrayed, this player now wants to play PSL, announces retirement from red ball cricket

पीएसएल (PSL): जब से टी 20 क्रिकेट की शुरुआत हुई है उसके बाद से ही लीग क्रिकेट को बढ़ावा मिलना शुरू हो गया है. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब कोई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट को छोड़कर दुनिया भर की टी20 लीग में खेलने के लिए राजी हो जाते है.

इंग्लैंड में घरेलू क्रिकेट को बहुत महत्व दिया जाता है लेकिन अब इंग्लैंड में भी घरेलू क्रिकेट को छोड़कर उनके खिलाड़ी टी20 लीग क्रिकेट में ध्यान देने लगे है. ऐसे ही इंग्लैंड के एक खिलाड़ी है जिन्होंने पीएसएल (PSL) खेलने के चक्कर में घरेलू क्रिकेट से खेलने से मना कर दिया है.

PSL खेलने के लिए विन्स ने छोड़ी लाल बॉल की क्रिकेट

अपने देश को धोखा देखर अब PSL खेलना चाहता है यह खिलाड़ी, रेड बॉल क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान 1

आपको बता दें, कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के बल्लेबाज जेम्स विन्स है. जेम्स विन्स ने पीएसएल खेलने के चक्कर में काउंटी क्रिकेट खेलने से मना कर दिया है. जेम्स विन्स पिछले काफी समय से इंग्लैंड की टीम से ड्राप चल रहे है और उनका ये निर्णय ऐसे समय में आया है जब इंग्लैंड ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने से एनओसी देने से मना कर दिया था. हालाँकि आईपीएल इसमें अपवाद था ईसीबी आईपीएल खेलने के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ियों को एनओसी देती रहेगी.

कराची किंग्स की तरफ से खेलेंगे विन्स

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ESPNcricinfo (@espncricinfo)


जेम्स विन्स को कराची किंग्स ने इस बार अपनी टीम में रिटेन किया था. जेम्स विन्स ने इंग्लैंड के लिए लाल बॉल क्रिकेट खेलने से मना कर दिया है. विन्स इसके पहले भी पीएसएल खेल चुके है लेकिन इस बार ये निर्णय इस लिए हैरान करने वाला है क्योंकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों को घरेलू सीजन में विदेशी टी20 लीग खेलने के लिए एनओसी देने से मना कर दिया था. जेम्स विन्स इंग्लैंड की वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा भी थे. इंग्लैंड ने साल 2019 में अपने घर में हुए वर्ल्ड कप में जीतकर अपने ट्रॉफी के सूखे को ख़त्म किया था.

ऐसा रहा है विन्स का अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन

जेम्स विन्स ने इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट मैच खेले है जिसमें उन्होंने 24.90 की औसत से 548 रन बनाये है. वहीँ उन्होंने इंग्लैंड के लिए 25 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 28 की औसत से 616 रन बनाये है. जबकि उन्होंने इंग्लैंड के लिए 17 टी20 मैच खेले है जिसमें उन्होंने 27 की औसत से 463 रन बनाये है.

Also Read: RCB-MI-KKR के प्लेयर्स का दबदबा, तो CSK का एक भी खिलाड़ी नहीं, इंग्लैंड ODI सीरीज में ये 15 खिलाड़ी किये जा सकते हैं शामिल