KL Rahul: एमएस धोनी (MS Dhoni) को क्रिकेट इतिहास का सबसे सफल विकेटकीपर माना जाता है। धोनी की स्टंपिंग बिजली की रफ्तार से भी तेज है। वह विकेट के पीछे इतने चुस्त मुस्तैद नजर आते हैं कि उनके जैसा कोई दूसरा नहीं। लेकिन आज आईपीएल 2025 (IPL 2025) में खेले जा रहे सीएसके बनाम डीसी (CSK vs DC Match) मैच में उनकी विकेटकीपिंग में वह झलक देखने को नहीं मिल रही है।
विकेट के पीछे लय में नहीं दिख रहे हैं धोनी
आईपीएल 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दिल्ली की टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की ओर से केएल राहुल (KL Rahul) काफी दमदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और केएल के बल्लेबाजी को देख धोनी की विकेटकीपिंग स्किल ही गायब हो गई है।
धोनी ने नहीं की कैच पकड़ने की कोशिश
दरअसल, मैच के 16वें ओवर में केएल राहुल (KL Rahul) ने एक रिवर्स स्कूप शॉट मारा और इस दौरान एमएस धोनी केवल खड़े रहे। उन्होंने बॉल को पकड़ने तक की कोशिश नहीं की, जो कि धोनी जैसे महान विकेटकीपर को शोभा नहीं देता है।
चेन्नई और दिल्ली के बीच जारी मैच में केएल राहुल टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक सूर्यकुमार यादव के अंदाज में खेलते नजर आए। उन्होंने मैदान के हर कोने में लंबे-लंबे हिट्स लगाए और एक दमदार पारी खेली।
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 5, 2025
KL Rahul ने बनाए 77 रन
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जारी इस मैच में केएल राहुल (KL Rahul) ने ओपन करते हुए 77 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली है। उन्होंने इस दौरान 3 छक्के और 6 चौके जड़े हैं। राहुल ने चेन्नई के खिलाफ 51 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली है और उनकी पारी की बदौलत इस टीम ने पहले बैटिंग करते हुए सीएसके को 184 रनों का लक्ष्य दिया है। तो अब देखना होगा कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मैच में कैसी गेंदबाजी करती है और चेन्नई क्या यह टारगेट को चेस कर पाएगी।
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस में नहीं चल सबकुछ ठीक-ठाक, फिर से 2 गुटों में बंटे खिलाड़ी, हार्दिक गुट में सिर्फ ये 4 प्लेयर