MS Dhoni: आईपीएल 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला चेपॉक में खेला जा रहा है। इस मैच में क्रिकेट जगत के सबसे बड़े स्टार एमएस धोनी (MS Dhoni) के माता-पिता भी पहुंचे हैं और इसमें धोनी के पापुलैरिटी को देख वह हैरान रह गए हैं।
धोनी के मैदान पर आते ही स्टेडियम में जो सोर हुआ उसे सुन उनके होश उड़ गए हैं और आखिर उड़े भी क्यों न वह पहली बार उन्हें मैदान पर खेलते जो देख रहे हैं।
पहली बार दिखे MS Dhoni के माता-पिता
मालूम हो कि एमएस धोनी (MS Dhoni) को क्रिकेट खेलते दशकों बीत गए हैं। लेकिन वह अभी तक कभी भी मैदान पर अपने माता-पिता के साथ नजर नहीं आए हैं। यह पहली बार है जब उनके माता-पिता आईपीएल में उन्हें खेलते देखने आए हैं। दिल्ली के खिलाफ जारी इस मैच में धोनी का पूरा परिवार स्टेडियम में मौजूद है। स्टेडियम में धोनी के माता-पिता के साथ ही साथ उनकी पत्नी और बेटी भी मौजूद है।
11वें ओवर में मैदान पर आए माही
ज्ञात हो कि दिल्ली और चेन्नई के बीच जारी इस मैच में दिल्ली की टीम ने 11वें ओवर में ही चेन्नई के पांचवें बल्लेबाज को पवेलियन पहुंचा दिया है, जिस वजह से धोनी (MS Dhoni) को मैदान पर आना पड़ा है। इसी दौरान जब धोनी मैदान पर एंट्री मार रहे थे, तो जो शोर हुआ उसे देख उनके माता-पिता हैरान रह गए। इस दौरान उन्हें मन ही मन गर्व हुआ और उन्होंने आशीर्वाद भी दिया।
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 5, 2025
दिल्ली ने दिया है 184 रनों का लक्ष्य
बता दें कि इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए थे। दिल्ली की टीम ने इस मैच में चेन्नई को 184 रनों का लक्ष्य दिया है, जो कि चेस कर पाना सीएसके के लिए काफी ज्यादा कठिन है, क्योंकि यह टीम अपने शुरुआती पांच विकेट काफी जल्दी गंवा बैठी है।
74 पर गिरा चेन्नई का पांचवां विकेट
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जारी इस मैच में चेन्नई की टीम वें ओवर की चौथी गेंद पर अपना पांचवा विकेट गंवा बैठी है। चेन्नई की टीम ने 74 के स्कोर पर रविंद्र जडेजा के रूप में अपना पांचवा विकेट गंवाया है। इस समय एमएस धोनी और विजय शंकर क्रीज पर टिके हुए हैं। लेकिन यह कब तक टिके रहेंगे इसका कोई अंदाजा नहीं है।