Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी देख, करुण नायर ने पोस्ट कर साधा गंभीर-अगरकर पर निशाना, अश्विन ने भी लिए मजे

Seeing Team India's poor batting, Karun Nair took aim at Gambhir and Agarkar in a post, Ashwin also made fun of him.

Karun Nair: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की खराब बल्लेबाजी देख करुण नायर काफी दुखी हैं और उन्होंने एक ट्वीट के जरिए काफी कुछ कहा है, जिस पर आर अश्विन ने भी मजे लिए हैं। तो आइए जानते हैं क्या है सारा मामला।

Karun Nair ने किया ये ट्वीट

Karun Nair
Karun Nair

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में एकदम फ्लैट पिच पर भी टीम इंडिया के सिर्फ 201 रनों पर ऑल आउट होने के बाद करुण नायर (Karun Nair) ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा “कुछ परिस्थितियां ऐसी होती हैं जिनके बारे में आप अंदर से जानते हो- और वहां न होने के कारण जो चुप्पी आती है उसका एक अलग ही दर्द होता है।”

उन्होंने इस दौरान किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन उनके इस ट्वीट से साफ तौर पर पता चल रहा है कि वह हेड कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर पर निशाना साध रहे हैं, क्योंकि उन्होंने सिर्फ एक टेस्ट सीरीज के बाद कर उनको टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

आर अश्विन ने दिया ऐसा रिएक्शन

करुण नायर (Karun Nair) के पोस्ट पर आर अश्विन (R Ashwin) ने लाफिंग इमोजी लगाते हुए Adei😂लिखा, जिसका तमिल में “हे” या “ड्यूड” के लिए इस्तेमाल होता है। यानी इस दौरान आर अश्विन भी नायर के मजे लेते नजर आए।

यह भी पढ़ें: 3 बड़ी गलतियां जो कोच गंभीर ने गुवाहाटी टेस्ट मैच के दौरान कर डाली, अब उसका खामियाजा भुगत रही टीम इंडिया

बल्ले से मचा रहे हैं धमाल

करुण नायर इस समय डोमेस्टिक क्रिकेट में बल्ले से धमाल मचाए हुए हैं। रणजी ट्रॉफी में अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करने के बाद ही उन्हें इंडियन टेस्ट टीम में वापसी का मौका मिला था और वहां पर उन्होंने उस तरीके का प्रदर्शन नहीं किया, जिस वजह से उन्हें फिर से स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

करुण नायर (Karun Nair) ने चार मैचों की आठ पारियों में 205 रन बनाए थे। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 57 का था। उन्होंने 25.62 की औसत और 52.56 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। मौजूदा रणजी सीजन में कर्नाटक की ओर से खेलते हुए वह 600 से ज्यादा रन बना चुके हैं .अगर बीसीसीआई उन्हें एक से दो सीरीज और खेलने का मौका देती तो शायद वह फिर से अपना नाम बना सकते थे .लेकिन सिर्फ एक सीरीज के बाद गंभीर ने उन्हें ड्रॉप कर दिया।

कुछ ऐसे हैं फर्स्ट क्लास आंकड़े

करुण नायर (Karun Nair) ने भारतीय टेस्ट टीम के लिए 10 मैचों की 15 पारियों में 579 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 303 रनों का है। उन्होंने 41.35 की औसत और 64.62 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक आया है। ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उन्होंने 125 मैचों की 201 पारियों में 9277 रन बनाए हैं। उन्होंने इस बीच 50 से ऊपर की औसत से रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 26 शतक और 39 अर्धशतक निकले हैं।

FAQs

करुण नायर ने टेस्ट में कितने रन बनाए हैं?

करुण नायर ने 10 टेस्ट मैचों की 15 पारियों में 579 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: ब्लाइंड टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने पर PM मोदी से लेकर जय शाह तक ने दी बधाई, जमकर लुटाया देश की बेटियों पर प्यार

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!