CSK: चेन्नई एक्प्रेस की गाड़ी इस सीजन जीत के प्लेफॉर्म पर नहीं पहुंच पा रही है। टीम को लगातार पिछले 5 मैच से हार का सामना करना पड़ रहा है। लगातार मिल रही हार से परेशान चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इसके पीछे का कारण खोजने में लगी है। इसी बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने इसके पीछे के कारण को आंक लिया है। उन्होंने बताया कि किस गलती के कारण चेन्नई पीछले सारे मैच हारते हुए आ रही है।
सहवाग ने पकड़ी धोनी की CSK की सबसे बड़ी गलती
IPL 2025 में चेन्नई एक्प्रेस जीत के स्टेशन से कोसो दूर दिख रही है। इस सीजन टीम को एक के बाद एक हार का सामना करना पड़ रहा है। टीम ने 6 में से महज 1 ही मैच में जीत दर्ज की है बाकि के मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। अब पूर्व वीरेंद्र सहवाग ने इसके पीछे का कारण बताया है। सहवाग ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों को खरीदने में गलती कर दी है। खिलाड़ियों के गलत चयन का नतीजा अब फ्रेंचाइजी को लीग में भुगतना पड़ रहा है।
बल्लेबाजी में डेप्थ की जरूरत
बता दें सीएसके की हार का सबसे बड़ा कारण है उनकी बल्लेबाजी ऑर्डर का मजबूत ना होना। टीम को जीत के लिए अपनी रणनीति और बल्लेबाजी पर काम करने की जरूरत है। दरअसल सीएसके का कोई भी बल्लेबाज मैच में अपना कोई इंपैक्ट नहीं छोड़ पा रहा है। टीम बिना किसी इंटेंट के मैदान पर उतर रही है।
टीम में कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं है जो इंटेंट के साथ रन बना रहा हो। ओपनर डेवॉन कॉनवे और रचिन रविंद्र दोनों ही कुछ खासा नहींं चल रहे हैं साथ ही राहुल त्रिपाठी का बल्ला अभी तक खामोश है। मध्य क्रम में शिवम दुबे और विजय शंकर भी टीम को दबाव से बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं। टीम में पावर हिटिंग प्लेयर की कमी है।
2 हार और प्लेऑफ की रेस से बाहर CSK
बता दें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस सीजन लगातार 5 मैच हार चुकी है। अब अगर टीम 2 मैच और हारती है तो वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी। अपनी 5 हार के साथ टीम अंक तालिका में दसवें नंबर पर काबिज है। टीम को अगर यहां से लीग में वापसी करनी तो बल्लेबाजों को मैच में अपना इंपैक्ट दिखाना होगा।
यह भी पढ़ें: TEAM INDIA के 2025 का शेड्यूल हुआ घोषित, दुनिया की 5 बड़ी टीमों से तीनों फॉर्मेट में टक्कर