Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Sehwag ने चुने दुनिया के टॉप-5 ऑल टाइम बेस्ट ODI प्लेयर, किंग Kohli को दिया ये नंबर

Sehwag

Sehwag : दुनिया के महान ओपनर के लिस्ट में शुमार वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने अपने ऑल टाइम बेस्ट ODI प्लेयर की एक सूची तैयार की है. इस सूची में उन पांच खिलाड़ियों के नाम हैं जिन्हें सहवाग विश्व का टॉप ODI प्लेयर मानते हैं. इस सूची में विराट कोहली का भी नाम शामिल किया गया है. हालांकि विराट को किस स्थान पर रखा गया है ये आपके लेख में आगे पता चलेगा. भारतीय खिलाड़ियों के साथ विदेशी खिलाड़ी भी इस सूची में शामिल किए गए हैं. आईए जानते हैं कौन है वीरेंद्र सहवाग का फेवरेट ODI प्लेयर कौन हैं.

टॉप-5 ऑल टाइम बेस्ट ODI प्लेयर

क्रिस गेल

Sehwag

सूची में सबसे पहला नाम आता है वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का. क्रिस गेल न सिर्फ वेस्टइंडीज बल्कि भारत में भी खूब चहीते हैं. क्रिस गेल ने कई मौकों पर अपने बल्लेबाजी से इस बात को साबित किया है कि वो क्यों विश्व के सबसे ताकतवर बल्लेबाज में से एक हैं. वीरेंद्र सहवाग ने क्रिस गेल को इस सूची में पांचवें स्थान पर रखा है.

एबी डिविलियर्स

सूची में अगले स्थान एबी डिविलियर्स का आता है. 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स वीरेंद्र सहवाग की सूची में चौथे स्थान पर आते हैं. डिविलियर्स को भारत में भी खूब प्यार मिला है. उन्होंने कई ऐसी पारियां खेली हैं जिसके फैंस आज भी दीवाने हैं. वीरेंद्र सहवाग ने बताया कि डिविलियर्स जिस तरह से ऑफ बैलेंस होकर शॉट मारते हैं उसका कोई हिसाब नहीं है.

इंजमाम उल हक

सूची में अगला नाम आता है पड़ोसी मुल्क के बल्लेबाज इंजमाम उल हक का. इंजमाम उल हक को वीरेंद्र सहवाग ने तीसरे स्थान पर रखा है. उन्होंने कहा कि इंजमाम उल हक उस समय में भी 7 और 8 के रिक्वायर्ड रन रेट को आसानी से चेस कर लेते थे. उन्हें पता होता था कि किस गेंदबाज पर उन्हें चौके और छक्के जड़ने हैं.

सचिन तेंदुलकर

सूची में दूसरे स्थान पर वीरेंद्र सहवाग ने गॉड ऑफ क्रिकेट कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम लिया है. उन्होंने बताया कि सचिन को वो अपना आइडल भी मानते हैं. सचिन के पारी का हर कोई दीवाना है. क्रिकेट के इतिहास में उन्होंने जो किया है वो हर खिलाड़ी का सपना होता है.

विराट कोहली

इस सूची में पहले स्थान पर सहवाग ने विराट कोहली को रखा है. उन्होंने बताया कि विराट जैसा कंसिस्टेंस खिलाड़ी शायद ही कोई आए. उन्होंने विराट के चेस करने के स्टाइल की भी जम कर तारीफ की है. उनकी ऑल टाइम फेवरेट लिस्ट में विराट पहले स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ें: इस दिग्गज क्रिकेटर के जज़्बे को सलाम, टूट हुई हैं टांग, फिर भी फैंस की खातिर खेल रहा IPL 2025 का हर मैच

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!