Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

भारतीय कप्तान गिल की अभी से चापलूसी करने लगा Sehwag का बेटा, Shubman को बताया Rohit-Dhoni से भी बड़ा खिलाड़ी

Sehwag's son started flattering Indian captain Gill, told Shubman he is a bigger player than Rohit-Dhoni

Sehwag – पाठकों इस बात से तो आप सब लोग भी सहमत होंगे कि क्रिकेट की दुनिया में बयानबाजी अक्सर सुर्खियां बटोर लेती है। ऐसे ही में इस बार चर्चा में हैं पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बेटे आर्यवीर सहवाग। आपको बता दें महज 17 साल की उम्र में ही आर्यवीर ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने क्रिकेट प्रेमियों को हैरान कर दिया है।

दरअसल, दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL 2025) में खेल रहे आर्यवीर सहवाग (Sehwag) ने हाल ही में एक इंटरैक्टिव सेशन के दौरान शुभमन गिल को लेकर ऐसी राय रखी, जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। तो आखिर क्या है ये पूरा मामला आइये जानते है। 

आर्यवीर सहवाग ने गिल को बताया रोहित-धोनी से बड़ा

aaryavir sehwag

 

दरअसल, “दिस और दैट” गेम में जब आर्यवीर सहवाग (Sehwag) से अलग-अलग खिलाड़ियों के बीच चुनाव करने को कहा गया तो उन्होंने बार-बार शुभमन गिल का नाम लिया। हालांकि हैरानी कि बात यह रही कि उन्होंने गिल को एमएस धोनी और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों से भी बड़ा खिलाड़ी बताया।

क्रिकेट फैंस का कहना है कि आर्यवीर सहवाग (Sehwag) ने यह बयान कहीं न कहीं भारतीय टेस्ट कप्तान गिल की चापलूसी करने के लिए दिया है, क्योंकि मौजूदा वक्त में गिल काफी फेमस और लाइमलाइट में हैं।

Also Read – ये 2 फ्रेंचाइजियां अपने कप्तान को ही करेंगी रिलीज, IPL 2026 में नए खिलाड़ी को सौंपे टीम की जिम्मदारी

विराट कोहली को बताया सचिन से भी आगे

और तो और इतना ही नहीं, आर्यवीर सहवाग (Sehwag) ने एक और चौंकाने वाली तुलना की। उन्होंने कहा कि उनके लिए इस दौर का सबसे महान बल्लेबाज विराट कोहली हैं और वह सचिन तेंदुलकर से भी ऊपर हैं। आर्यवीर सहवाग (Sehwag) का कहना था – “अगर रिटायर्ड खिलाड़ियों की बात हो तो मैं सचिन को चुनता, लेकिन अपने दौर में विराट कोहली को ही महान मानता हूं।”

आर्यवीर सहवाग के क्रिकेट रिकॉर्ड्स

  • कूच बिहार ट्रॉफी 2024-25: 297 रन की मैराथन पारी, सीजन का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
  • विनू मांकड़ ट्रॉफी डेब्यू 2024: मणिपुर के खिलाफ 49 रन
  • DPL 2025: सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने उन्हें 8 लाख रुपये में खरीदा (अब तक उन्हें मौका नहीं मिला है)

आर्यवीर सहवाग (Sehwag) भी अपने पिता की तरह दाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज हैं और भारत की U-19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

जिन खिलाड़ियों से तुलना की गई उनके रिकॉर्ड्स कुछ इस प्रकार है। 

  • एमएस धोनी: भारत को 3 ICC ट्रॉफी (2007 T20 WC, 2011 ODI WC, 2013 CT) दिलाने वाले कप्तान। आईपीएल IPL में CSK को 5 बार चैंपियन बनाया।
  • रोहित शर्मा: वनडे में 3 दोहरे शतक, 10,000+ रन, मौजूदा ODI कप्तान। आईपीएल (IPL) में MI को 5 बार खिताब दिलाया।
  • शुभमन गिल: अब तक 4500+ इंटरनेशनल रन, (आईपीएल)IPL 2023 में 890 रन (सीजन का सर्वाधिक), मौजूदा टेस्ट कप्तान।
  • विराट कोहली: 26,000+ इंटरनेशनल रन, 80 से ज्यादा शतक, (आईपीएल) IPL में सबसे ज्यादा रन (8000+)।
  • सचिन तेंदुलकर: 100 इंटरनेशनल शतक, 34,000 से ज्यादा रन, क्रिकेट का भगवान कहे जाते हैं।

लिहाज़ा, इन रिकॉर्ड्स को देखते हुए आर्यवीर का गिल को धोनी-रोहित से बड़ा बताना कई लोगों को “जल्दबाजी” और “चापलूसी” जैसा लग रहा है।

क्रिकेट फैंस की प्रतिक्रिया

वहीं फैंस का कहना है कि गिल भले ही भविष्य के बड़े स्टार हों, लेकिन धोनी और रोहित जैसे दिग्गजों से ऊपर रखना तर्कसंगत नहीं है। वहीं, कुछ फैंस आर्यवीर सहवाग (Sehwag) के बयान को उनकी व्यक्तिगत राय मानकर हल्के-फुल्के अंदाज में ले रहे हैं।

Also Read – Afghanistan vs Pakistan, Match Preview: प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, लाइव स्ट्रीमिंग, मौसम, हेड टू हेड रिकॉर्ड, वेन्यू डिटेल्स

FAQs

आर्यवीर सहवाग सहवाग (Sehwag) ने शुभमन गिल को धोनी और रोहित से बड़ा क्यों बताया?
उन्होंने कहा कि गिल मौजूदा दौर के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं और टेस्ट टीम के कप्तान होने के नाते वह उनके फेवरेट हैं।

आर्यवीर सहवाग सहवाग (Sehwag) का अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन कौन सा है?
2024-25 कूच बिहार ट्रॉफी में खेली गई उनकी 297 रनों की पारी अब तक का सबसे यादगार प्रदर्शन है।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!