India vs Afghanistan: भारतीय क्रिकेट टीम में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के साथ अपनी अंतिम टी20 सीरीज इसी साल जनवरी के महीने में खेली थी। भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने 3-0 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। लेकिन अब टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ सकता है।
चूंकि खबरों की मानें तो अफगानिस्तान (Afghanistan) के साथ होने जा रही अगली टी20 सीरीज के लिए बीसीसीआई भारत की डी टीम को अफगानिस्तान रवाना कर सकती है, जिसमें यशस्वी जायसवाल के भाई से लेकर वीरेंद्र सहवाग के भांजे को भी डेब्यू का मौका मिल सकता है।
Afghanistan से भिड़ेगी टीम इंडिया
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) के साथ अपनी अगली टी20 सीरीज सितम्बर 2026 में खेलनी है, जोकि अफगानिस्तान में खेली जाएगी। यह सीरीज भारतीय टीम के लिए कुछ ख़ास अहम नहीं मानी जा रही है, जिस वजह से खबरें आ रही हैं कि इस सीरीज के लिए बीसीसीआई भारत की डी टीम को ऑस्ट्रेलिया रवाना कर सकती है।
खबरों की मानें तो उस सीरीज में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के भाई से लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग के भांजे को भी डेब्यू का मौका मिल सकता है। इसके साथ ही अभिषेक शर्मा के कप्तान बनने की बात कही जा रही है।
जायसवाल के भाई और सहवाग के भांजे को मिल सकता है मौका
मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई आगामी अफगानिस्तान टी20 सीरीज (Afghanistan T20 Series) के लिए यशस्वी जायसवाल के बड़े भाई तेजस्वी जायसवाल और वीरेंद्र सहवाग के भांजे मयंक डागर को टीम में मौका दे सकती है और दोनों खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका भी दिया जा सकता है। यही नहीं बल्कि ख़बरें आ रही हैं कि सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी डेब्यू का मौका मिल सकता है।
मौजूदा जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान (Afghanistan) टी20 सीरीज में टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा संभाल सकते हैं। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं कर दिया जाता कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की 15 सदस्यीय टीम
अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रियान पराग, तेजस्वी जायसवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्जुन तेंदुलकर, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, विजयकुमार विशक, अवेश खान, यश दयाल और मयंक डागर।