Posted inक्रिकेट न्यूज़

हु ब हु किंग कोहली की तरह दिखता है सहवाग का भांजा, तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे कंफ्यूज

Sehwag's nephew looks exactly like Virat Kohli, you too will get confused after seeing the pictures

विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट की दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके जैसा टैलेंट किसी अन्य में नहीं है। विराट मॉडर्न डे क्रिकेट के ही नहीं बल्कि ऑल टाइम क्रिकेट इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। विराट की तुलना सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, विवियन रिचर्ड्स जैसे बड़े खिलाड़ियों से की जाती है।

कुल मिलाकर विराट के स्किल का कोई कंपैरिजन नहीं है। लेकिन विराट के सकल का काफी ज्यादा कंपैरिजन है और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के भांजे ही बिल्कुल हु ब हू विराट की तरह दिखते हैं।

विराट के तरह दिखाई देते हैं सहवाग के भांजे

Sehwag's nephew looks exactly like Virat Kohli, you too will get confused after seeing the pictures

बता दें कि भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों में से एक वीरेंद्र सहवाग के भांजे कोई और नहीं बल्कि भारत के स्टार स्पिनर्स में से एक मयंक डागर (Mayank Dagar) हैं। इस समय वह 28 साल के हैं और वह हु ब हु किंग कोहली के तरह ही दिखाई देते हैं। कई बार फैंस दोनों में कंफ्यूज भी हुए हैं। मालूम हो कि मयंक डागर विराट के काफी बड़े फैन हैं और वह कोहली के टीम के लिए आईपीएल भी खेल चुके हैं।

लास्ट सीजन थे आरसीबी की टीम का हिस्सा

बता दें कि मयंक डागर लास्ट आईपीएल सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते दिखाई दिए थे और उन्होंने उस दौरान 5 मैच खेले थे और एक सफलता हासिल की थी। उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। इस वजह से इस टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया और वह आईपीएल 2025 में भी अनसोल्ड कर रहे हैं।

कुछ ऐसा है मयंक डागर का क्रिकेट करियर

मयंक डागर के क्रिकेट करियर की बात करें तो यह कुछ ज्यादा खास नहीं है। अब तक उन्होंने 44 फर्स्ट क्लास मैचों की 74 पारियों में 175 विकेट लिए हैं और 1075 रन बनाए हैं। इसके अलावा 60 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 71 विकेट लेने के साथ 638 रन बनाया है। टी20 क्रिकेट में उन्होंने 66 मैच में 65 विकेट लिए हैं और 218 रन बनाए हैं। आईपीएल में वह अब तक सिर्फ आठ मैच खेल सके हैं और इस दौरान उन्होंने मात्र दो विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,4,4,4…. सरफराज खान ने मचाई अफरा-तफरी, गेंदबाजों की दिन में तारें दिखाते हुए जड़ा तिहरा शतक

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!