Rishabh Pant

Rishabh Pant: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच में 22 नवंबर से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के मुकाबले शुरू होने वाले है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेलेगी. जिसके लिए टीम इंडिया 10 और 11 नवंबर को ट्रेवल करेगी. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर क्रिकेट समर्थकों को ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बल्ले से रन आने की उम्मीद है.

ऐसे में आज हम आपको ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के द्वारा ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर खेली गई एक ऐसी पारी से अवगत कराने वाले है जिसमें ऋषभ पंत ने पूर्व दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग के अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 159 रनों की पारी खेली थी.

ऋषभ पंत ने साल 2018 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेली थी 159 रनों की पारी

Rishabh Pant

टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सिडनी के मैदान पर साल 2018-19 के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 159 रनों की पारी खेली थी. इस 159 रनों की पारी के दौरान ऋषभ पंत ने 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 189 गेंदों पर 159 रनों की पारी खेली थी. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के 159 रनों की पारी की मदद से टीम इंडिया ने सिडनी टेस्ट मैच की पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 622 रन बनाकर पारी को डिक्लेअर कर दिया था.

 

Rishabh Pant

कुछ ऐसा रहा था मुकाबले का हाल

साल 2018-19 के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के पहले तीन मुकाबले के बाद टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से आगे थी. टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया.

सिडनी के मैदान पर टीम इंडिया (Team India) मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत के शतकीय पारी की मदद से पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 677 रन बनाए. जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 300 रन ही बना पाई और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने उन्हें फॉलो ऑन दिया लेकिन उसके बाद मुकाबला बारिश से बाधित रहा और इस तरह से यह मुकाबला ड्रॉ पर ही समाप्त हुआ.

ऋषभ पंत के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आंकड़े है शानदार

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने टेस्ट क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. टेस्ट क्रिकेट में खेले 7 मुकाबलो में ऋषभ पंत ने 62.40 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 624 रन बनाए है. ऋषभ पंत ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 अर्धशतकीय और 1 शतकीय पारी खेली है.

यह भी पढ़े: अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 के लिए नई 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! अभिषेक-हार्दिक को बाहर कर लक्ष्मण ने गंभीर के फेवरेट्स को दिया मौका