Asia Cup : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद टीम इंडिया की नजर अब एशिया कप को अपने नाम करने की है. इसके लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार दिख रही है. वहीं इस साल के दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट इवेंट को लेकर कई अहम जानकारियां निकल कर सामने आई है. दरअसल इस महामुकाबले में टीम के अंदर कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. वहीं एशिया कप की इस टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी भी संभव मानी जा रही है. आइए आपको इस लेख में बताते हैं कि जानकारी के मुताबिक कैसी दिखेगी टीम इंडिया.
गिल की वापसी, अभिषेक आउट?
न्यूज 24 की एक रिपोर्ट के मुताबिक एशिया कप टी20 में शुभमन गिल की वापसी हो सकती है. गिल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और खूब रन भी बटोर रहे हैं. ऐसे में इस छोटे फॉर्मेट में गिल की वापसी लगभग तय मानी जा रही है. वहीं इस बड़े मुकाबले में अभिषेक शर्मा को लेकर जानकारी अच्छी सामने नहीं आ रही है.
न्यूज 24 की रिपोर्ट के अनुसार मैनेजमेंट अभिषेक के आईपीएल परफॉमेंस से खुश नहीं है और उन्हें टीम से ड्रॉप करने की सोच रहा है. वहीं अगर अभिषेक को टीम में बने रहना होगा तो उन्हें आईपीएल के आने वाले मुकाबलों में धांसू प्रदर्शन दिखाना होगा जिसके लिए वो जाने जाते हैं.
सिराज-बुमराह की एंट्री, ये स्टार होगा बाहर
वहीं एशिया कप से पहले टीम इंडिया के लिए खुशी की खबर ये सामने आई है कि टीम में धांसू बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हो गई है. ऐसे में ये तय माना जा रहा है कि बुमराह टीम इंडिया के साथ इस मुकाबले में होंगे. वहीं इस दौरे पर आईपीएल में अपना जलवा बिखेरने वाले गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी टीम में वापसी करेंगे. बता दें सिराज ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं इस टीम से मोहम्मद शमी की छुट्टी हो सकती है.
भारत की संभावित टीम
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
डिस्क्लेमर – ये लेख संभावित है, Asia Cup को लेकर टीम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 के बीच बड़ा उलटफेर, मिचेल मार्श ने LSG का साथ छोड़, CSK की फ्रेंचाइजी से मिलाया हाथ