Team India

Team India: भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को कटक में खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने मेहमान इंग्लैंड टीम को हराकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को 4 विकेट से हराया है।

इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाते हुए सीरीज को अपने नाम कर लिया है। अब सीरीज का अगला और आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है, जिसके लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम में कुछ बदलाव दिख सकते हैं।

अहमदाबाद मैच में बुमराह आएंगे टीम में नजर

Jasprit Bumrah

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) को सीरीज का अगला और अंतिम मैच अहमदाबाद में खेलना है। सीरीज के शुरुआती 2 मैच में भारत के होनहार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अहमदाबाद वनडे के लिए वह का हिस्सा हैं।

इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान करते समय ही मुख्य चयनकर्ता और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस बात की जानकारी दी थी, साथ बताया था कि बुमराह की जगह टीम में हर्षित राणा खेलते नजर आएंगे। उन्होंने बताया की बुमराह शुरुआती 2 मैच के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि बुमराह के खेलने पर अभी भी संशय बना हुआ है। इसके अलावा टीम में कोई अन्य बदलाव नहीं हुआ है।

बुमराह के खेलने पर है संशय

बता दें भले ही इस मैच के लिए जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया है लेकिन इसके बाद भी बुमराह के खेलने पर अभी संशय बना हुआ है। बुमराह वर्तमान में नेशनल क्रिकेट अकादमी में स्कैनिंग के लिए गए थे। उनका स्कैन भी हो गया है। अब अपडेट आ रही है कि बुमराह एक-दो दिन के अंदर अपनी फिजिकल एक्टिविटी शुरु कर सकते हैं।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

जसप्रीत बुमराह के अलावा बाकि की टीम समान ही रहेगी, उसमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। टीम की कमान रोहित शर्मा के ही हाथों में रहेगी। साथ ही विराट कोहली शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। उसके अलावा गेंदबाजी की कमान अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती संभाले नजर आएंगे।

अहमदबाद वनडे के लिए 15 सदस्यीय Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया तैयार! संजू-रिंकू बाहर, जायसवाल-गिल की वापसी